Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पुलिस के कड़े पहरा के बीच स्ट्रांग रूम में रखी गयी है मतपेटिया




    मतपेटियो के देख रेख के लिए अधिकारियों का प्रतिदिन होता रहता है दौरा 
    गोला गोरखपुर।गोला तहसील मुख्यालय के बगल में स्थित वी एस ए वी इंटर कॉलेज परिसर में गोला ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले समस्त 72 ग्राम सभाओं 69 क्षेत्र पंचायत सदस्यों  के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतपेटियो की सुरक्षा व देख रेख  पुलिस के कड़े पहरा में हो रही है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा ब्यवस्था  चाक चौबंद है ।कोई भी परिंदा पर नही मार सकता है। बीते 15 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत के प्रथम चरण के चुनाव में पूरे जनपद में मतदान सकुशल चिटफुट घटनाओं के बीच समपन्न हुआ ।प्रत्येक ब्लॉक के मतदान केंद्रों से पतपेटियो को सुनिश्चित स्थान पर पुलिस के कड़े पहरे के बीच रखा गया।गोला ब्लॉक के 72 ग्राम सभाओं के मतदान केंद्रों से प्राप्त मतपेटियों को गोला ब्लॉक मुख्यालय के सामने स्थित वी एस ए वी इंटर कॉलेज में बने स्ट्रॉग रूम में गोला पुलिस के कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच रखा गया है ।जहां पर एक एस आई  दो हेड कॉन्स्टेबलऔर दो कॉन्सटेबल निरन्तर  अपनी पैनी नजर सुरक्षा ब्यवस्था पर बनाये हुए है। इस स्ट्रांग रूम की सुरक्षा ब्यवस्था के विषय जब कोतवाल गोला सन्तोष कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वी एस ए वी इंटर कॉलेज परिसर में मतपेटियों को स्ट्रॉग रूम में कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच रखा गया है ।स्ट्रांग रूम के आगे पीछे छह सी सी टी वी कैमरे लगवाए गए है ।एक एस आई दो हेड कॉन्स्टेबल व दो कॉन्सटेबल की निरन्तर निगरानी में मतपेटिका रखी गयी है ।हम स्वयं दिन में दो बार स्ट्रॉग रूम पर पहुच कर निरिक्षण  करते है ।साथ ही सी ओ साहब भी  दिन में एक बार निरीक्षण करने पहुचते है ।सुरक्षा ब्यवस्था पूरी तरह चॉक चौबंद है।उम्मीदवार टकटकी लगाए हुए है कि जल्द वह पल अच्छा आए कि हमलोगों का भाग्य जगमगाए।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728