Header Ads

ad728
  • Breaking News

    एक मई से टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जाएगा-राधा मोहन अग्रवाल

    गोरखपुर।कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने 18 साल से ऊपर के सभी नागरिकों को टीका लगवाने का ऐलान कर दिया है।एक मई से टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस बीच गोरखपुर से भाजपा विधायक डा.राधा मोहन दास अग्रवाल ने कोविशील्‍ड वैक्‍सीन की लागत के मुकाबले आम आदमी के लिए बताई जा रही उसकी कीमत को लेकर सवाल उठाया है।
    विधायक ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि वैक्‍सीन को जिन कीमतों पर भारत सरकार, राज्‍य सरकार और आम नागरिकों को उपलब्‍ध कराने की बात कही गई है उसमें बड़ी विसंगति है। अपने ट्वीट में भाजपा विधायक ने यहां तक लिख दिया कि-'तुम तो डकैतों से भी बदतर हो। तुम्हारी फैक्‍ट्री का एपिडेमिक ऐक्ट में अधिग्रहण कर लेना चाहिए।पेशे से चिकित्‍सक, डा.राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि कंपनी ने भारत सरकार को यह वैक्‍सीन दो सौ रुपए... राज्‍य सरकार को चार सौ...और जनता को छह सौ रुपए में देने की बात कही है। जबकि कंपनी ने ही वैक्‍सीन की लागत 220 रुपए बताई है। जब कंपनी भारत सरकार को 200 रुपए में वैक्‍सीन दे सकती है तो जनता को छह सौ रुपए में क्‍यों देगी?क्‍या इस संकट काल में वैक्‍सीन से कमाई की सीमा नहीं तय होनी चाहिए? पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्‍ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन को टैग करते हुए उन्‍होंने लिखा कि ऐसी फैक्‍ट्री का एपिडेमिक ऐक्ट में अधिग्रहण कर लेना चाहिए। विधायक ने कहा कि संकट काल में आखिर इन्‍हें कितना प्राफिट मार्जिन चाहिए।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728