Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ब्रह्मपुर में उत्साह के साथ प्रत्याशियों ने किया पर्चा दाखिल



    सीडीओ गोरखपुर, एसडीएम चौरीचौरा सहित कई अधिकारियों ने लिया नामांकन प्रक्रिया का जायजा


    ब्रह्मपुर गोरखपुर। विकास खण्ड ब्रह्मपुर पर नामांकन के दौरान अचानक निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी इन्द्रजीत सिंह ने व्यवस्था देखकर खण्ड विकास अधिकारी राजकुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। नामांकन के प्रथम दिन ग्राम प्रधान के लिए 480 व सदस्य ग्राम पंचायत के लिए 240 व क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 372 नामांकन पत्र जमा हुआ।



    ब्लाक मुख्यालय पर सुबह से ही 63 ग्राम पंचायतों में नामांकन पत्र जमा करने के लिए भारी भीड़ लग गई। लोग लाईन लगा कर फार्म जमा कर रहे थे। चौरी चौरा एस० डी० एम०  पवन कुमार तहसीलदार व नायब तहसीलदार अलका सिंह मौके पर पंहुचकर व्यवस्था का जायजा लिये और खण्ड विकास अधिकारी राजकुमार व सहायक विकास अधिकारी पंचायत योगेन्द्र सिंह से विशेष जानकारी ली। सुरक्षा व्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष झंगहा संजय कुमार मिश्र नईबाजार चौकी इंचार्ज अभय कुमार पाण्डेय एस आई अखिलेश त्रिपाठी व शिव कैलाश यादव सहित भारी संख्या में फोर्स मौजूद थी।

    ब्रह्मपुर में उत्साह के साथ प्रत्याशियों ने किया पर्चा दाखिल


     त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान क्षेत्र के तीन पदों के लिये प्रत्याशियों नें दम खम के साथ के साथ पर्चा दाखिल किया। इसी क्रम में राघोपट्टी पड़री में दो बार ग्राम प्रधानी का दायित्व निभाने वाले अजय कुमार यादव उर्फ मन्टू ने तीसरी बार पुरे दम खम के साथ ग्राम प्रधानी का पर्चा दाखिल किया। पर्चा दाखिल करने के लिए निकलते समय मतदाताओं की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी जो एक जुलूस के रूप में परिवर्तित हो गयी।वहीं विशुनपुर मटियरा के प्रधान पद के प्रत्याशी मनदीप निषाद मोहम्मद हसन विनोद जायसवाल तथा बीडीसी के वार्ड नं 47 से अमित जायसवाल सहित कई ने पर्चा दाखिल किया।


    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728