Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बड़हलगंज: विधायक ने रामधनी व रामरति अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने की डीएम को लिखा पत्र

    विधायक ने रामधनी व रामरति अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने की डीएम को लिखा पत्र
    बड़हलगंज। 
    चिल्लूपार विधायक विनय शंकर तिवारी ने डीएम को पत्र लिखकर बड़हलगंज मे रामरति अस्पताल व रामधनी अस्पताल को कोविड अस्पताल के रूप मे उपयोग मे लाने की मांग की है।
    शनिवार को भेजे गये पत्र मे विधायक श्री तिवारी ने लिखा हैं कि गोरखपुर मुख्यालय से बड़हलगंज 58 किमी दूर हैं। और एनएच 29 निर्माणाधीन होने के कारण कोरोना मरीजों के लिए आवागमन काफी कठिन हो रहा हैं। ऐसे मे बड़हलगंज मे रामरति व रामधनी अस्पताल को कोविड अस्पताल के लिये उपयोग मे लाने से मुख्यालय पर कोविड मरीजो का दबाव कम होगा। साथ ही दक्षिणाचंल मे कोरोना से पीड़ित लोगों को काफी सहूलियत मिल जायेगी। विधायक ने कोविड के उपयोग के लिए बड़हलगंज मे बने एकमात्र दुर्गावती हास्पिटल को आक्सीजन की सप्लाई रेगुलर कराने की मांग की हैं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728