Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गगहा :गगहा में कोरोना तेजी से पाँव पसार रहा है

    गगहा में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना,हालात बेकाबू गगहा में सोमवार को 26 लोग कोरोना वायरस के चपेट में

    गगहा : कोरोनावायरस का दूसरा चरण बेहद खतरनाक साबित हो रहा है.।लोग पहले के अपेक्षा कम सावधानियां बरतने के कारण संक्रमित हो रहे हैं.पिछले साल शुरुआती दौर में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश में लांक डाऊन घोषित कर दिया था.जहां सभी नियमों का पालन कर रहे थे,समय के साथ धीरे धीरे लोग लापरवाह होते गये.जैसे लगने लगा हम लोगों ने कोरोनावायरस संक्रमण से निजात पा लिया हो ।सभी ने सोशल डिस्टेसिग के साथ मांक्स का उपयोग बन्द कर दिया था।लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोरोनावायरस के दूसरे लहर ने खतरनाक रूप धारण कर लोगों को संक्रमित कर रहा है।.जो चिंता का बिषय बनता जा रहा है.अगर समय रहते सरकार को आम जनमानस के लिए कठोर फैसले लेने होंगे।.कोरोना वायरस का दूसरी लहरशहरों के बाद पहली बार के अपेक्षा इस बार गांवों में तेजी से पांव पसार रहा है।अगर ऐसी ही स्थिति बनी रही है हालात बेकाबू होने में समय नहीं लगेगा।गगहा  में सोमवार को कोरोना ने अपनी रफ्तार बढ़ा दी है.सोमवार को कोरोनावायरस के छब्बीस पेशेन्ट मिलने से लोगों के अन्दर डर का माहौल बन गया है। इस सन्दर्भ में गगहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ बृजेश बरनवाल ने बताया कि आज छब्बीस पेशेन्ट संक्रमित मिले हैं।.गगहा में 90 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए दवा भी दिया गया है। 

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728