Header Ads

ad728
  • Breaking News

    तपन भरी गर्मी से सूख गए ताल तलैया,बच्चों ने बनाया खेल का मैदान




    गोला गोरखपुर । दिन प्रतिदिन बढ़ती गर्मी की तपन से ताल तलैया सब सूखे पड़े हुए हैं। गांव के ज्यादातर पोखरो में धूल उड़ रहे हैं और तो और यह ताल तलैया बच्चों के लिए खेल का मैदान बना हुआ है।जिसमें बच्चे सुबह पहुंच करके इस मैदान का खूब प्रयोग कर रहे हैं और मस्ती के साथ खेल का आनंद उठा रहे हैं अब देखा जाए तो जब ताल तलैया सूख गए हैं तो पशु पक्षियों का क्या हाल होगा अपनी प्यास बुझाने के लिए यह लोग कहां जाएंगे। गर्मी के मौसम में भूगर्भ जल स्तर भी काफी नीचे चले जाने के कारण हैंडपंपों पर भी असर पड़ रहा है। लेकिन संबंधित विभाग को कोई फिक्र ही नहीं है।गर्मी की तपिश दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है तपन से ताल तलैया सब सुखे पड़े है अधिकांशतः गाँव के पोखरों मे धूल उड़ रहे है और सबसे मजेदार की बात तो यह है कि इन पोखरों मे गाँव के बच्चे क्रिकेट फुटबल आदि खेल को खेल रहे है और उसका उपयोग खेल के मैदान के रूप मे भरपुर कर रहे है ऐसे मे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्यास लगने पर पशु पक्षियों का क्या हाल होता होगा। गांव में पोखरे खोदवाने और पोखरो की सुंदरीकरण के नाम पर काफी रुपए खर्च किए जाते हैं और कई गांवों में मॉडल को पोखरे का निर्माण कराया गया था और बोरिंग भी कराई गई थी शासन की मंशा थी कि पोखरों में पानी भरा होने के कारण पशु पक्षी और घूमने वाले मवेशियों को पानी पीने का संकट दूर होगा शासन की योजना के तहत इन पोखरों में हर समय पानी रहेगा। वाटर लेवल भी ठीक रहेगा और किसी को भी किसी प्रकार का संकट पानी का नहीं खड़ा होगा।क्षेत्र के ककरही अतरौरा रकवली मदरिया भर्रोह पकड़ी गोपालपुर सहित आदि अन्य गावों के पोखरों के सुख जानें से गर्मी के पतन से दरारें पड़ गई है और धूल उड़ रही है बच्चों ने खेल का मैदान बना लिया है पशु पक्षी पोखरे को देख कर अपना मुंह मोड़ कर मायूस होकर अपनी प्यास बुझाने के लिए दुसरे पोखरे की तलाश में घूमते फिरते हैं जहां मिला पानी वहां अपनी प्यास बुझाते हैं लेकिन क्षेत्र के लोगों को संबंधित विभाग से मांग है कि गांव के सूखे पड़े पोखरा में पानी भरवाने की व्यवस्था करें जिससे बेहाल पशु पक्षियों की प्यास बुझ सकें।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728