Header Ads

ad728
  • Breaking News

    विधवा ने लगाई एसडीएम से गुहार, मांगी सुरक्षा



    बड़हलगंज।
    स्थानीय थाना क्षेत्र के महुलिया गांव निवासी रीना सिंह पत्नी स्व. रामसिंह ने उपजिलाधिकारी को पत्र देकर अपनी व अपने पुत्र की जान बचाने की गुहार लगाई है। पत्र में कहा है कि हमारे दो छोटे बच्चे हैं। हम विधवा व लाचार हैं। हमारे श्वसुर पुस्तैनी जमीन को हमारी देवरानी के नाम बैनामा कर दिए हैं। एक मकान है जिसे मैं अपने संचित धन से खरीदी हूं। मकान को भी जबरदस्ती मेरे श्वसुर कब्जा कर रहे हैं। और हमे घर से बाहर निकाल दिए हैं। घर के अंदर रखे हमारे सामान को भी उपयोग नहीं करने दे रहे हैं। इधर उधर भटककर बच्चों को लेकर समय काट रही हूं। और मजदूरी कर के अपने बच्चों की परवरिश करती हूं। मेरे साथ श्वसुर, सास, देवर, देवरानी अत्याचार व उत्पीड़न कर रहे हैं। जिससे मेरे व मेरे बच्चों की जान खतरे में है। इस संबंध मे कोतवाल मनोज राय ने कहा कि ससुर व पीड़िता के बीच जमीनी विवाद है। विवाद मे सास का 151 मे चालान हो चुका हैं। ससुर, देवर व पीड़िता को उनका पक्ष जानने के लिए थाने पर बुलाया गया हैं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728