Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कोरोना से हो रही शिक्षकों की मौत


    गोरखपुर। बांसगाव संदेश। रणधीर कुमार 


    प्राथमिक विद्यालय कोलहट विकास खण्ड कौड़ीराम ,गोरखपुर के सहायक अध्यापक रामाशंकर यादव जिनकी चुनाव ड्यूटी से लौटने के बाद कोविड-19 के लक्षण उभर के सामने आया था। कोरोना का संदेह होते ही उन्होंने अपना इलाज शुरू कर दिया।
    कुछ दिनों बाद शरीर मे ऑक्सीजन की कमी होने के कारण हॉस्पिटल में लाया गया।
    वेंटिलेटर युक्त हॉस्पिटल की आवश्यकता पर कल रात में तारामंडल स्थित हॉस्पिटल में शिफ्ट कराया गया । तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने के कारण शिक्षक का देहांत हो गया। 
    वही दुसरी तरफ एक और शिक्षक प्राथमिक विद्यालय सेमरौना, ब्लॉक खोराबार के प्र0अ0श्री नारायण धर दुबे जी का स्वर्गवास भी कोरोना से हो गया है।
    साथ ही साथ जंगल कौड़िया की विभा श्रीवास्तव तथा रूपा राय इटकौली कौड़ीराम की हालत बहुत ही गंभीर होती जा रहीं है। ये दोनों लोग कोरोना पोजटिव हैं।शिक्षा विभाग मे प्रति दिन दो चार शिक्षकों की मृत्यु कोरोना के कारण हो रही है जो कि शिक्षा विभाग को कमजोर करते जा रहा है।
    इस घटना से शिक्षकों के मन मे उदासी और साथ ही साथ कोरोना का खौफ भी मन मे बढ़ता चला जा रहा हैं। 


      

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728