Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कोविड से बचाव के संबंध में टेली मेडिसिन के माध्यम से देगें परामर्श
     देवरिया बासगांव संदेश (अजय कुमार मिश्र) 
     
     जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि कोविड-19 कोरोना वायरस के द्वितीय चरण में व्यापक प्रकोप को देखते हुए जनसाधारण को टेली मेडिसिन के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराने हेतु आयुष के 7 चिकित्साधिकारियों की शिफ्टवार ड्यूटी तत्काल प्रभाव से कोविड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेन्टर कलक्ट्रेट में लगायी गयी है। उन्होने यह भी बताया है कि नामित चिकित्साधिकारी गण द्वारा समय से उपस्थित होकर जनसामान्य को कोविड से बचाव के संबंध में उचित परामर्श प्रदान किया जायेगा, जिनकी समावधि निर्धारित दिनों अपरान्ह् 3 बजे से सायं 6 बजे तक है।
           जिलाधिकारी ने शिफ्टवार लगाये गये आयुष के 7 चिकित्साधिकारियों के पूर्ण विवरण में बताया है कि डा उमेश नरायन मिश्र रा0आ0चिकि0 पैकौली मोबाइल नम्बर 9918952025 की ड्यूटी शनिवार को निर्धारित है। इसी प्रकार डा राजित यादव रा0आ0चिकि0 गडेर मोबाइल नम्बर 9838863841 को रविवार, डा प्रदीप कुमार यादव रा0आ0चिकि0 बडहरा मोबाइल नम्बर 9140410252 सोमवार को, डा धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय रा0आ0चिकि0 महुआबरी मोबाइल नम्बर 7408721004 को मंगलवार, डा शिव कुमार रा0आ0चिकि0 बरियारपुर मोबाइल नम्बर 9454654204 को बुधवार, डा ज्ञान चन्द्र मौर्य रा0आ0चिकि0 25 शैया नगर मोबाइल नम्बर 7903597612 को गुरुवार तथा डा विशाल चैधरी रा0आ0चिकि0 खरोह मोबाइल नम्बर 9455855581 की ड्यूटी शुक्रवार निर्धारित की गयी है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728