Header Ads

ad728
  • Breaking News

    समाजसेवी एवम शिक्षक की कोरोना संदिग्ध नामक बीमारी से हुई मौत


    समाजसेवी एवम शिक्षक की कोरोना संदिग्ध नामक बीमारी से हुई मौत

    खोराबार,गोरखपुर

    दिव्य नगर ,मदन मोहन इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय गोरखपुर के रहने वाले वरिष्ठ समाजसेवी जितेंद्र कुमार सिंह जो पेशे से शिक्षक भी थे आज सुबह 5:30 बजे उनका देहावसान हो गया ।अपने पीछे पत्नी शशि कला सिंह 10 वर्षीय पुत्रीया पीहू एवम रुही को छोड़ गए हैं। उनका कोरोना का जांच हुआ था जिसमें एंटीजन टेस्ट नेगेटिव rt-pcr अभी प्रतीक्षारत है। डॉक्टर ए के सिंह दिव्यनगर चौराहे पर बैठते हैं, उन्होंने बताया कि मरीज को ब्लड इंफेक्शन एवम 5 दिन से बुखार और खांसी थी ,सांस फूलने की दिक्कत भी थी हालांकि 2 दिनों से बुखार तो नहीं था। अचानक रात में सांस फूलने लगा और सुबह होते होते उनका देहांत हो गया ।उनके परिवार में पिता तेज प्रताप सिंह सतीश सिंह सर्वेश सिंह और उग्रसेन सिंह आदि लोगों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है ।इस दुख की घड़ी में गोरखपुर के मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने बहुत ही सहयोग किया। परिवार उनका आभारी रहेगा ।आपको बता दें समाजसेवी जितेंद्र सिंह उम्र अभी 35 वर्ष ही थे वह बहुत ही होनहार एवं समाज सेवा में हमेशा प्रेरित रहने वाले व्यक्ति थे। अपने मोहल्ले अपने गांव में हर जगह जहां भी हो सकता था गरीबों की सेवा करना लोगों की भलाई करना उनके जीवन में शामिल था। इस दुख की घड़ी में पूरा प्राइवेट शिक्षक समुदाय साथ है ।उनकी मृत्यु से दिग्विजय दिव्य नगर मोहल्ले में मातम फैल गया है सारे लोग उनकी अच्छाइयों की चर्चा कर रहे हैं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728