Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गगहा ट्रिपल मर्डर : 1-1 लाख के 02 शातिर इनामिया अभियुक्त सन्नी सिंह और युवराज सिंह गिरफ्तार

    पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 1-1 लाख के 02 शातिर इनामिया अभियुक्त सन्नी सिंह और युवराज सिंह गिरफ्तार




    गोरखपुर।(बांसगांव संदेश)
    रितेश मौर्या एवं 31 मार्च 2021 को शम्भू मौर्या तथा संजय पाण्डेय कीे थाना गगहा क्षेत्र गोरखपुर की हत्या कर सनसनी फैलाने वाले अपराधी सन्नी सिंह एवं युवराज सिंह को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली।
    पुलिस ने उन्हें
    ओ0पी0 मेमोरियल स्कूल के बाएं तरफ बन्द पडे कृष्णानन्द पाण्डेय के ट्यूबवेल के पास स्थित बगीचे में दिनांक 07 मई 2021 शुक्रवार को अपराह्न 3.30 बजे गिरफ्तार किया। वांछित शातिर ईनामियां अभियुक्तों 1-सन्नी सिंह उर्फ मृगेन्द्र सिंह पुत्र उग्रसेन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह निवासी ग्राम डुमरी,थाना गगहा गोरखपुर और
    2-युवराज सिंह उर्फ राज पुत्र राकेश सिंह निवासी ग्राम गगहा,थाना गगहा,गोरखपुर
    के पास से पुलिस ने एक अदद 9 एमएम की पिस्टल, दो अदद मैगजीन और 6 अदद जिन्दा कारतूस 9 एमएम तथा दो अदद 32 बोर पिस्टल और 4 अदद मैगजीन और 13 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर, एक मोबाइल, दो अदद सिम
    एक अदद यूको बैक का रूपे कार्ड,
    एक अदद पैन कार्ड,एक अदद निर्वाचन कार्ड,एक अदद यात्री कार्ड दिल्ली मेट्रो कारपोरेशन,3000 रूपए नकद बरामद किया है।
    लंबे समय से तलाश में लगी पुलिस ने दोनों अपराधियों को अपर पुलिस महानिदेशक,एसटीएफ उप्र लखनऊं, अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उप्र लखनऊं एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में एसटीएफ फील्ड इकाई गोरखपुर के निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में एक टीम एवं जनपद गोरखपुर की स्वाट टीम एवं प्रभारी निरीक्षक गगहा के नेतृत्व में एक टीम गठित करके एक-एक लाख रूपये के पुरस्कार घोषित अपराधी 1-सन्नी सिंह उर्फ मृगेन्द्र सिंह 2-युवराज सिंह उर्फ राज के विरूद्ध नोटिस जारी करने की कार्यवाही की जा रही थी। इस दौरान पुलिस को ज्ञात हुआ कि दोनों शातिर अपराधी गोरखपुर के दक्षिणांचल में दियारा और बागीचे में छूप-छुपा के रह रहे हैं और क्षेत्र में रंगदारी वसूलने के फिराक में है। गोरखपुर की स्वाट टीम द्वारा दिनाँक 07 मई 2021 को थाना गगहा चौराहे पर मुखबिर खास की सूचना पर घात लगाकर चारो तरफ से घेरकर पकड़ लिया गया। पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में दोनों ने सिलसिलेवार अपने गुनाहों को स्वीकार किया।
    दोनों अभियुक्तों में सन्नी सिंह को मुअसं 312/2007 धारा 307,323, 504, 506,427 भादवि थाना गगहा गोरखपुर, मुअसं 238/2010 धारा 147,148, 323,504,506,308 भादवि थाना गगहा गोरखपुर, मुअसं 34/2013 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना गगहा गोरखपुर,मुअसं 307/2012 धारा 307 भादवि और 7 सीएलए एक्ट थाना गगहा जनपद गोरखपुर,मुअसं 35/2013 धारा 452,307,120बी 302 भादवि थाना गगहा गोरखपुर,मुअसं 79/2013 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना गगहा गोरखपुर,मुअसं 436/2020 धारा 506 भादवि थाना गगहा गोरखपुर मुअसं निल/2021 धारा 3/4 गुण्डा ऐक्ट थाना गगहा गोरखपुर,मुअसं 75/2021 धारा 387,504,506 भादवि थाना गगहा गोरखपुर, मुअसं 83/2021 धारा 302 120 बी 34 भादवि थाना गगहा मुअसं 103/2021 धारा 302 120 बी 34 भादवि थाना गगहा,मुअसं 128/2021 धारा 307 भादवि थाना गगहा गोरखपुर तथा युवराज सिंह उर्फ राज पुत्र राकेश सिंह को मुअसं 375/2019 धारा 354, 504,506 भादवि और 9/10 पाक्सो एक्ट थाना गगहा गोरखपुर मुअसं 328/2020 धारा 147,323,325,452 भादवि थाना गगहा गोरखपुर मुअसं 233/2018 धारा 279/304ए भादवि थाना गगहा गोरखपुर,मुअसं 83/2021 धारा 302 120 बी 34 भादवि थाना गगहा गोरखपुर मुअसं 103/2021 धारा 302 120 बी 34 भादवि थाना गगहा गोरखपुर मुअसं 128/2021 धारा 307 भादवि थाना गगहा गोरखपुर के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728