Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कुशीनगर : कोरोना से 169 नए लोग संक्रमित, 299 मरीज हुए ठीक



    कुशीनगर।शुक्रवार को देर शाम को जारी आंकड़े में एक बार फिर संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी गई। जिले में 169 नए लोग संक्रमित मिले, लेकिन राहत की बात यह रही कि 299 मरीज ठीक हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1238 पर आ गई है।
    सीएमओ डॉ. एनपी गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को 4598 लोगों को सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया, जबकि 4083 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें 2914 निगेटिव और 169 पॉजिटिव केस हैं। संक्रमित मिलने वालों में विशुनपुरा क्षेत्र से आठ, पडरौना से 45, सुकरौली से तीन, सेवरही से दो, कुबेरस्थान से आठ, तमकुही से चार, कसया से 11, फाजिलनगर से एक, खड्डा से पांच, हाटा से चार, नेबुआ नौरंगिया से तीन, रामकोला सेे चार, मोतीचक से चार, दुदही से चार, कप्तानगंज से तीन और अन्य क्षेत्रों से 56 लोग शामिल हैं। इस तरह अब तक कराई गई 5,28,911 लोगों की जांच में 14,881 लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें 299 मरीज शुक्रवार को ठीक हुए। उन्हें लेकर अब तक 13,545 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 98 मरीजों की इस महामारी से मौत हुई है। एक्टिव मरीजों की संख्या 1238 है। सीएमओ ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण दर 2.80 प्रतिशत, ठीक होने वालों की दर 92.26 प्रतिशत और मृत्यु दर 0.66 प्रतिशत है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728