Header Ads

ad728
  • Breaking News

    नई बाजार पुलिस चौकी में आगजनी और तोड़फोड़ के आरोप में 18 गिरफ्तार

    नई बाजार पुलिस चौकी में आगजनी और तोड़फोड़ के आरोप में 18 गिरफ्तार

    ब्रह्मपुर गोरखपुर। बांसगांव संदेश
    बुधवार को झंगहा थाने की नई बाजार चौकी पर वार्ड संख्या 60 और 61 के प्रत्याशी क्रमशः रवि निषाद और कोदई निषाद के समर्थकों ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए। एक राय होकर लाठी डंडा राड आदि हथियारों से लैस होकर हिंसक प्रदर्शन करते हुये शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए। बलवा करने के लिए लोक सेवकों और राजकीय सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने हंथियार लहराते हुए फायरिंग करने। पुलिस वालो के द्वारा शांति की अपील करने पर भी मिट्टी का तेल छिड़क-कर चौकी परिसर में खड़ी माल मुकदमाती वाहन और आरक्षियों के खडे़ वाहन (06 दो  पहिया) को जला देना। बैरक मे घुसकर आरक्षियों के निजी सामान घड़ी अगूठी चैन वर्दी मे टंगे पैसे निकाल लेने और निजी सामानों में तोड़फोड़ करने और मौके पर पहुंची पीएसी बल की बस संख्या यूपी 50 एजी 0227 में आग लगाकर नष्ट करने। जनता में भय और दहशत का माहौल बढाने  लोक व्यवस्था क्षति पहुंचाने। मौके पर पहुँची फोर्स और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास करते समय उनकी हत्या करने के उद्देश्य से हमला करने वार्ड संख्या 61 के प्रत्याशी कोदई निषाद और वार्ड संख्या 60 के प्रत्याशी रवि निषाद द्वारा अपराधिक सांठगांठ करके समर्थकों के माध्यम से घातक आयुधों से लैस होकर विधि विरुद्ध जमाव करते हुये धारा 144 का उल्लघंन करने। लोक सेवकों को धमकी देते हुये जान से मारने की नियत से फायरिंग कर आवासीय परिसर, शासकीय कार्यालय  तथा सम्पत्ति में आग लगाकर नष्ट करने आरक्षियों के सामान पंखा घड़ी सोने की चैन पैसे लूट ले जाने पथराव करते हुये वाहन संख्या यूपी 70एजी 3274 बोलेरो और यूपी 53 एजी 1359 बोलेरो और पीआरवी वाहन 0334 बोलेरो का शीशा तोड़ देने और क्षतिग्रस्त करने तथा शासकीय कर्मियों को घायल करते हुये सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा कोविड निंयमो का उल्लघंन करते हुये आपदा /महामारी को भीड से बढ़ाने का कार्य करने आदि के संबन्ध मे थाना झंगहा थाने में मु.अ.स. 135/2021धारा-147/148/149/332/353/307/436/427/151/152/153/186/189/120B/395/188 भादवि, 7सीएलए एक्ट, 3/4 लोक सम्पति क्षति निवारण अधिनियम एवं धारा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक सूरज सिंह चौकी प्रभारी मोतीराम अड्डा थाना झंगहा के द्वारा पूरी की जा रही है।
    इस घटना से संबंधित वांछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा निर्देश प्राप्त हुये थे। जिसके अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन और सीओ चौरी चौरा के पर्यवेक्षण में थानाध्य़क्ष झंगहा के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी।




    टीम के द्वारा मुकदमे से संबंधित 18 नफर वांछित अभियुक्तों को गुरूवार को  मौके से गिरफ्तार किया गया।जिनका नाम और पता 1-रामसकल निषाद पुत्र भागीरथी 2- अमरजीत निषाद पुत्र जयहिंद,3-सुनील साहनी पुत्र स्वर्गीय राम आसरे,4-सुरेन्द्र चौहान पुत्र महेश चौहान,
    5-विरेन्द्र चौहान पुत्र महेश चौहान,6-सुनील साहनी पुत्र रविन्द्र साहनी,7-ऋषि साहनी पुत्र कोमल साहनी, 8-कमलेश साहनी पुत्र स्वर्गीय चिन्कु निवासीगण नेकवार थाना झंगहा गोरखपुर, महेन्द्र साहनी पुत्र स्वर्गीय फुलचन्द साहनी,10-सिकन्दर पुत्र रमाकांत,11-रवि निषाद पुत्र महेन्द्र निषाद,12-सुरेन्द्र पुत्र रामनरेश निषाद,13-आदित्य निषाद पुत्र रामकेवल निवासीगण नौका टोला थाना झंगहा गोरखपुर,14-राज पुत्र राजु भारती,15- रामबाबु भारती पुत्र रामप्रति
    निवासीगण शिकारगढ़ थाना झंगहा गोरखपुर,16-शिवकुमार भारती पुत्र फुलचन्द प्रसाद निवासी कल्यानपुर थाना बांसगांव गोरखपुर,17जयगोविन्द निषाद पुत्र स्वर्गीय राजाराम निषाद निवासी रगड़गंज थाना रामकोला जनपद कुशीनगर 18-आकाश निषाद पुत्र नन्हेलाल निवासी खैरखुटा थाना झंगहा गोरखपुर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में संजय कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष झंगहा एस.आई. सूरज सिंह,अभय कुमार पाण्डेय,दिनेश कुमार,रुद्र प्रताप सिंह , भुपेन्द्र तिवारी, शिवकैलाश,आनन्द कुमार 
    ,देवेन्द्र कुमार,अखिलेश कुमार कांस्टेबल उदय कुमार,अशोक कुमार,सुनील गौतम,
    सौरभ कुमार सरोज,अनिरुद्ध यादव, 
    ऋषिरमण उपाध्याय आदि शामिल रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728