Header Ads

ad728
  • Breaking News

    डीएम ने तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारी की बैठक इंडिकेटेड कोविड-19 कमांड सेंटर पर


    डीएम ने तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारी की बैठक इंडिकेटेड कोविड-19 कमांड सेंटर पर 



    गोरखपुर। तीसरी लहर से निपटने जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन कलेक्ट्रेट स्थित इंडिकेटेड कोविड-19 कमांड सेंटर पर बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में पुराने कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है लेकिन हमारी टीम तीसरी लहर की तैयारीकरने में पूर्ण रूप से लग गई है कोविड-19 बाद पोस्ट कोविड मरीजों की संख्या को देखते हुए ब्लैक फंगस व डायबिटीज को ध्यान में रखते हुए जनपद में हर 5 किलोमीटर पर   कोविड केयर की सुविधा हर ब्लॉक ऊपर सीएसआर के सहयोग से बनाया जाएगा जिससे तीसरी लहर को पूर्ण रूप से नियंत्रित किया जा सके ।उन्होंने कहा कि बहुत जल्द केयर इंडिया के सहयोग से 400 बेड का एल-1एल-2 स्तर के अस्पताल बनाया जाएगा। डीएम ने कहा कि जिले में हर पांच किलोमीटर पर कोविड केयर की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी में जुट गया है। कोविड की दूसरी लहर में संक्रमण की रफ्तार पहली लहर से 30 से 50 गुना अधिक रही ।इस लिए तीसरी लहर से निपटने के लिए हम अपनी तैयारी पहले से ही कर लिए है ताकि गोरखपुर वासियों को तीसरी लहर आने पर किसी प्रकार के दिक्कतों का सामना न करना पड़े ।अब हर 5 किलोमीटर  पर होगी कोविड केयर की सुविधा तीसरी लहर से निपटने तैयार हो रही रहा है। जिससे अपने नजदीकी अस्पताल पर  कोविड केयर की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी में जुट गया है ।कोविड (Covid 19) की दूसरी लहर में संक्रमण की रफ्तार पहली लहर से 30 से 50 गुना अधिक रही इसे इस आंकड़े से समझा जा सकता है कि पहली लहर में जिले में एक दिन के संक्रमित मिले लोगों की सर्वाधिक संख्या 420 थी, जबकि दूसरी लहर में 1440 लोग एक दिन (25 अप्रैल) को मिले हैं इसी को देखकर  अब तीसरी लहर को लेकर अभी से स्वास्थ्य इंतजामों में जिलाधिकारी के विजेंद्र पण्डियन ने कही कि टीम जुट गई है जिसे तीसरी लहर आने पर गोरखपुर वासियों को किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े।जिलाधिकारी ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने और दूसरी लहर में संक्रमित होकर ठीक हो चुके लोगों की दिक्कतें दूर करने की तैयारियां तेज कर दी हैं।  स्वास्थ्य विभाग के अफसरों संग बैठक कर तीसरी लहर से बचने के लिए संसाधन और मानव संपदा की जरूरत की जानकारी मांगी। साथ ही कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद भी दिक्कतों में घिरे लोगों के इलाज के लिए  कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से हमें नागरिकों को ताे बचाना ही है दूसरी लहर में संक्रमित नागरिकों के बाद में इलाज की व्यवस्था में भी कोई कमी नहीं रखनी है।कोरोना से ठीक होने के बाद भी कई तरह की परेशानियों (पोस्ट कोविड) के मुद्दे पर बैठक कर  स्वास्थ्य विभाग कोविड के बाद लोगों को हो रही परेशानियों को दूर करने से जुड़ी कार्ययोजना बनाया कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए जरूरी उपकरणों मानव संपदा का आकलन कर मेन पावर संसाधनों की व्यवस्था कर तीसरी लहर से बचाते हुए फैलने से रोका जा सके।
    जिससे जीवन की रक्षा कर   कार्य किया जा सके। बैठक में प्रमुख रूप से सीएमओ डॉ सुधाकर पांडेय डॉक्टर एनके सिंह एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर कुलदीप मीना साहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य डॉ व प्रशासनिक संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728