Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगवाने में लोग हो रहे हलकान




    टीका लगवाने में लग रही लम्बी कतार 45 वर्ष से ऊपर वालो को नही लगा प्रथम डोज मायूस होकर लौटे घर
    गोला गोरखपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला पर करोना महामारी से बचाव के लिए कोविड-19 का वैक्सीन लगवाने के लिए लोगो का प्रतिदिन भीड़ जुट रही है।वैक्सीन समाप्त हो जाने पर कतार में लगे लोग हलकान होकर शासन को कोसते हुए मायूस होकर घर को लौट गये।इस लचर व्यवस्था से स्वास्थ्य विभाग पर जनता का भारी आक्रोश है।बताते चले कि शासन के निर्देश पर 18 वर्ष से ऊपर उम्र वाले सभी को इस महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण कराना नितांत आवश्यक है।पहले 60 वर्ष व उसके ऊपर उम्र वालो को वैक्सीन लगा।उसके बाद 45 बर्ष तक के उम्र वालो का शुरू हुआ और अब 18 वर्ष से ऊपर के लोगो का भी टीका लगना शुरू हो गया है।सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र गोला पर अभी 45 वर्ष से ऊपर के उम्र दराज वालो का टीकाकरण पूरा नही हो पाया है।जिसका कारण है कि जिले से वेक्सीन भरपूर मात्रा में न प्राप्त होना बताया जा रहा है ।अस्पताल परिसर पर क्षेत्र की जनता प्रतिदिन वैक्सीन लगवाने पहुचती है।कभी वैक्सीन लगना शुरू हो जाता है।लेकिन कितने घण्टे कार्यक्रम चलेगा इसका कोई ठिकाना नही रहता है ।वैक्सीन कब समाप्त हो जाएगी।यह कहा नही जा सकता है ।वैक्सीन समाप्त होते ही कतार में लगे लोग मायूस होकर घर वापस लौटने को मजबूर हो जाते है।कभी कभी तो अस्पताल पर टीकाकरण कराने वालों की भीड़ इतनी बढ़ जा रही है कि पुलिस बल को आकर कतार बद्ध कराना पड़ रहा है ।टीका लगवाने पहुचे लोगो का कहना है कि टीका करन के लिए मात्र एक ही काउंटर बनाया गया है जिससे एक ही काउंटर पर लाइन लंबी लग जा रही है ।ब्यवस्था का दोष है।वैक्सीन के लिए कम से कम चार काउंटर की आवश्यकता है।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोला पर प्रयाप्त वैक्सीन कब जिले से उपलब्ध होगा। क्षेत्र के लोगों ने और कहा है कि स्वास्थ्य विभाग से मांग किया है कि जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराया जाए जिससे लोगों को वैक्सीन लग सके और इस महामारी से बचाव हो।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728