Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मतगणना आगामी 2 मई को, प्रत्येक विकास खंड में 6 चक्रो में होगी मतगणना

    मतगणना आगामी 2 मई को, प्रत्येक विकास खंड में 6 चक्रो में होगी मतगणना

    बनकटा, देवरिया। बांसगांव संदेश (प्रमोद कुमार)

     देवरिया। आगामी 2 मई को त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के तहत होने वाले मतगणना सभी विकास खंडों में 6 चक्रों में सम्पन्न होगी। मतगणना कार्य के लिए कुल 5565 कर्मचारी की तैनाती होगी।
          यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत)/जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने देते हुए बताया है कि 1113 मतगणना पार्टी गठित की गयी है, जिसमें प्रत्येक मतगणना पार्टी में एक-एक गणना पर्यवेक्षक तथा 3-3 गणना सहायक एवं एक अतिरिक्त गणना सहायक की तैनाती की गयी है।
           विकास खंडवार गठित मतदान पार्टियों के संख्या के विवरण में जिलाधिकारी ने बताया है कि देसही देवरिया में 49, भाटपाररानी में 68, देवरिया सदर में 85, सलेमपुर में 94, भागलपुर में 67, बरहज में 57, बनकटा में 70, लार में 72, बैतालपुर में 77, गौरी बाजार में 85, भलुअनी में 81, रुद्रपुर मे 75, पथरदेवा में 64, रामपुर कारखाना में 51, भटनी में 74 एवं तरकुलवा में 44 मतगणना पार्टी लगायी गयी है।
            इसी प्रकार विकास खंडों के निर्धारित स्थलो पर होने वाले मतगणना कार्य को पूर्ण कराने के लिये 245 देसही देवरिया में, 340 भाटपाररानी में, 425 देवरिया सदर में, सलेमपुर में 470, भागलपुर में 335, बरहज में 285, बनकटा में 350, लार में 360, बैतालपुर में 385, गौरी बाजार में 425, भलुअनी में 405, रुद्रपुर में 375, पथरदेवा में 320, रामपुर कारखाना में 255, भटनी में 370 एवं तरकुलवा में 220 कार्मिकों की ड्यूटी मतगणना कार्य सहित कुल 5565 कर्मियों की तैनाती इसके लिये की गयी है।  जनपद में कुल 176 न्याय पंचायत एवं 3831 मतदेय स्थल है।
             *प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग, देवरिया।*

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728