Header Ads

ad728
  • Breaking News

    2-DG दवा को लेकर राज्यों में उत्साह, हरियाणा और यूपी सरकार ने खरीदने के दिये निर्देश


    2-DG दवा को लेकर राज्यों में उत्साह, हरियाणा और यूपी सरकार ने खरीदने के दिये निर्देश

    बनकटा, देवरिया। बांसगांव संदेश (प्रमोद कुमार)

    अपना प्रदेश। देश कोरोना संकट से गुजर रहा है, इस समय वैक्सीन लगवाकर और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करके ही कोरोना से बचा जा सकता है, ऐसे में कोरोना से लड़ने के लिए मार्केट में एक और दवा आ रही है जिसका नाम है 2-DG दवा। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह ने सोमवार को 2-DG दवा लॉन्च कर दी है।

    इसके साथ ही यूपी के CM योगी और हरियाणा सरकार ने इस दवा को खरीदने के निर्देश दे दिए हैं। सीएम योगी ने DRDO की दवा 2-DG को मंगाने के लिए अफसरों को निर्देश दे दिए हैं। सीएम योगी ने अफसरों को दवा की मांग पत्र केंद्र को भेजने के लिए कहा है। इसी प्रकार हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने भी जानकारी दी है कि हरियाणा सरकार प्रदेश में वितरण के लिए DRDO की इस दवा की खरीददारी करेगी।

    2-DG दवा कोरोना से लड़ने में गेम चेंजर मानी जा रही है। माना जा रहा है 2-DG से कोरोना के मरीज जल्दी रिकवर हो रहे हैं और उनमें ऑक्सीजन के प्रति निर्भरता भी कम पाई जा रही है। एक तरफ देश में ऑक्सीजन की भारी कमी देखने को मिल रही है दूसरी तरफ इस तरह की खबर बड़ी राहत से कम नहीं है।

    CM योगी ने अफसरों को निर्देश दिया है कि वे DRDO की दवा 2-DG की प्रदेश में आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एक मांग पत्र तैयार करके केंद्र को भेज दें। आपको बता दें कि DRDO की दवा 2-DG का वितरण केंद्र सरकार के स्तर से ही होगा। DRDO की दवा 2-DG के आपातकालीन उपयोग को केंद्र सरकार से अनुमति मिल गई है।

    2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-DG) दवा पाउडर के रूप में होती है जिसे मरीज को पानी में घोलकर दिया जाता है। DRDO के अनुसार इसके उत्पादन में बहुत मुश्किलें नहीं आतीं इसे बहुत आसानी से देशवासियों को उपलब्ध कराया जा सकता है। अभी 24 घंटे के अंदर राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में इस दवा की 10 हजार डोज सप्लाई की जाने वाली हैं। ऐसा माना जा रहा है कि जून की शुरुआत में ही दवा सब जगह उपलब्ध हो जाएगी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728