Header Ads

ad728
  • Breaking News

    शिक्षक भर्ती 2012 को पूरा कराने के लिए अर्थी बाबा ने शुरू की भूख हड़ताल

     गोरखपुर। राजन यादव अर्थी बाबा अध्यक्ष (प्राइवेट मास्टर वर्कर्स एम्प्लाइज राष्ट्रीय संघ ) ने रविवार को भूख हड़ताल पर बैठ कर प्रधानमंत्री जी से मांग किया कि 2012 में 72825 पद की जो भर्ती निकली थी उसको तत्काल बहाल किया जाय ।
    अर्थी बाबा ने कहा युवा 2022 के चुनाव में उप्र में उसी को चुनेगा जो एक लाख युवा बीएड टेट 2011 अचयनित अभ्यर्थियों की बहाली करेगा। अर्थी बाबा ने कहा कि 22 मई2021 को प्रधानमंत्री जी को पोर्टल पर पत्र भेज कर मांग किया था कि उत्तर प्रदेश में बसपा सरकार जाने के पहले नवम्बर 2011 में बेसिक शिक्षा विभाग में 72825 पदों पर शिक्षक भर्ती लेकर आई। ये भर्ती टीईटी के आधार पर होनी थी लेकिन भर्ती पूरी होने के पहले ही सूबे में सपा सरकार आ गई। सपा ने इस भर्ती को रोककर दिसम्बर 2012 में इन्हीं पदों पर नई 07 दिसंबर 2012 को शिक्षक भर्ती विज्ञापन निकाली। नई भर्ती के नियम बदलकर इसे टीईटी की जगह अकादमिक मेरिट के आधार पर करने का फैसला हुआ। इसके चलते दोनों भर्तियां कोर्ट में जाकर फंस गई। उच्च न्यायालय ने बसपा सरकार के विज्ञापन को बहाल करते हुए फैसला सुनाया कि भर्ती टीईटी मेरिट पर ही हों उसके बाद सपा सरकार सुप्रीम कोर्ट के तरफ रुख की। उसके पांच साल बाद 25 जुलाई 2017 को जस्टिस दीपक मिश्रा और यूं.यू.ललित साहब ने फैसला सुनाया कि दोनों विज्ञापन सही है नये विज्ञापन 07/12/2012 शिक्षक भर्ती विज्ञापन पर भर्ती के लिए छूट दी कि सरकार चाहे तो भर्ती कर सकती हैं एकेडमिक मेरिट पर भर्ती नहीं हो सकीं। जबकि तमाम बेरोजगारों ने 07/12/2012 शिक्षक भर्ती विज्ञापन के लिए हर एक-एक अभ्यर्थी 50/60 जिलों में प्रति जिला में 500 रुपए के हिसाब से फार्म भरें थे, कई कई अभ्यर्थियों ने 60 जिलों में भर कर 30 हज़ार की फीस का फार्म जमा कर दिया था ऐसे हज़ारो अभ्यर्थी थे जिन्होंने विज्ञापन में 72825 पद थे इसके अनुसार लगभग 290 करोड़ फीस एकत्रित हुए , लेकिन आज तक उनको न्याय नहीं मिला ।
    अर्थी बाबा ने कहा कि तत्काल उक्त 7 दिसम्बर 2012 विज्ञापन द्वारा सहायक अध्यापक भर्ती को बहाल किया जाय और सुप्रीम कोर्ट के उक्त आदेश का पालन किया जाय , जिससे लाखो बच्चों का ओवरएज के वजह से उनका भविष्य खराब न हो । मेरी मांग पूरी नही हुई तो इसलिए आज भूख हड़ताल पर बैठे हैं ।
    अर्थी बाबा ने कहा कि यदि मेरी मांग पूरी नही हुई तो जन्तर मंतर पर बीएड टेट 2011 अचयनित लाखो अभ्यर्थियों के साथ अनशन पर बैठेंगे ।


    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728