Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बनकटा में नहीं हो सकेगा 21 ग्राम पंचायतों का गठन


    बनकटा में नहीं हो सकेगा 21 ग्राम पंचायतों का गठन

    फुलवरिया चौराहा, देवरिया। बांसगांव संदेश (राजकुमार यादव)

    फुलवरिया चौराहा। विकास खंड बनकटा के 75 ग्राम पंचायतों में नए प्रधान भले ही निर्वाचित हो गए हैं, लेकिन उनमें 21 ग्राम पंचायतों का संचालन अभी प्रशासक ही करेंगे। इसका मुख्य कारण दो तिहाई सदस्यों का चुनाव में भाग न लेना है। इन ग्राम पंचायतों में सदस्य पद  के लिए नए सिरे से चुनाव कराया जाएगा।
       ग्राम पंचायत के सदस्यों को खास तवज्जो नहीं मिलने के कारण 21 ग्राम पंचायतों में वार्डों की सभी सीटों पर सदस्य पद के लिए कुछ ने पर्चा नहीं भरा जिससे पंचायत का गठन होना मुश्किल है। ग्राम पंचायत में सभी वार्डो में सदस्यों का होना जरूरी है।
       बनकटा में असंगठित ग्राम पंचायतों में सिरिसिया पवार, राजपुर, बंगरा, गोबरही, छितौनी, टड़वा, चफवा कला, नीयरवा, जगदीशपुर, टोला अहिबरन राय, बंकूल, भैसही, पकड़ी नरहिया, एकडंगा, प्रतापछापर , बलुआ, सिकरहटा, भुड़वार, इंदरवा, खुरवासिया उत्तर, खुरवासिया दक्षिण शामिल है।
       जिला पंचायत राज अधिकारी आनन्द प्रकाश ने कहा कि इन ग्राम पंचायतों में सदस्यों के रिक्त पदों के लिए चुनाव कराया जाएगा।
    अभी कोरोना काल चल रहा है इसलिए इस पर निर्णय नहीं लिया जा सका है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728