Header Ads

ad728
  • Breaking News

    21 साल की छात्रा बनी प्रधान ,किया विकास का वादा


    गोंडा। बांसगाव संदेश। रणधीर कुमार।


    लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्रा आरुषि सिंह ने गोंडा ज़िले के वजीरगंज ब्लॉक के सेहरिया में ग्राम सभा प्रधान पद पर जीत हासिल की है। आरुषि सिंह लखनऊ विश्वविद्यालय से बीए एलएलबी द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। 21 वर्षीय आरुषि सिंह सबसे कम उम्र की प्रधान हैं और उन्होंने महिलाओं में अलग छाप छोड़ी है। प्रधान बनने के बाद आरुषि सिंह ने बताया कि ''यह मेरे लिए सपना सच होने जैसा है। जैसे ही 1:30 बजे मुझे विजेता घोषित किया गया दोस्त और रिश्तेदारों के कॉल आने शुरू हो गये।''
    प्रधान बनने के बाद आरुषि ने कहा कि ''अब मेरी ड्यूटी है कि मैं अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी और बेहतर सार्वजनिक सेवा के साथ इसे एक स्मार्ट गांव बनाऊं।"
    आरुषि ने बताया कि इससे पहले साल 2000 में उनकी दादी विद्यावती सिंह ने इस पद पर चुनाव जीता था और उससे पहले मेरे परदादा यहां चुनाव जीते थे। यह 1500 की आबादी वाला एक छोटा सा गांव है और वे हमसे प्यार करते हैं। मैं परिवार की विरासत को आगे बढ़ाते हुए खुश हूं।''

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728