Header Ads

ad728
  • Breaking News

    उत्तर प्रदेश में शादी में सिर्फ 25 लोग ही शामिल होंगे


    लखनऊ। यूपी में कोरोना के घटते केस के बीच शादी-विवाह और अन्य समारोह के लिए नई गाइडलाइन्स जारी कर दी गई है। अब शादी में सिर्फ 25 मेहमान ही शाामिल हो सकेंगे, अभी तक यह संख्या पचास थी। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने इस संबंध में नई गाइडलाइन जारी की है। इसके अलावा सभी आयोजनो में मास्क समेत कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य है।

    यूपी में 8737 नए मामले, 21108 स्वस्थ हुए, 255 की मौत

    प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के कुल 8737 नए मरीज मिले और 21108 लोग स्वस्थ हुए। इस दरम्यान 255 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ा। राज्य में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की तादाद 13,6342 है।

    इस दौरान प्रदेश में कुल 2,79,581 सैम्पल टेस्ट हुए। सबसे ज्यादा 20 मौतें मेरठ में हुईं। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा 502 नए मामले लखनऊ में पाए गए। लखनऊ में इस अवधि में 1459 लोग स्वस्थ हुए, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728