Header Ads

ad728
  • Breaking News

    देवरिया में होम डिलीवरी के लिए उपलब्ध है 27 मेडिकल स्टोर


     देवरिया: जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दवाओं की व्यवस्था बेहतर करने के लिए शहर के 27 मेडिकल स्टोर को चिह्नित किया है और वह मेडिकल स्टोर लोगों के घरों तक दवा पहुंचाएंगे। उनके मोबाइल नंबर भी जिला प्रशासन ने जारी किया है। दवा की दुकानों से लोगों को फोन के जरिये संपर्क करना होगा। लोगों के घर तक दवा पहुंचाई जाएगी। जन औषधि मेडिकल स्टोर जलकल रोड एवं राघव नगर मोबाइल नंबर 9670350035, कमल मेडिकल स्टोर मालवीय रोड, मोबाइल नंबर 9450679019, सृजन गोयल मोबाइल नंबर 8948602602, तनय गोयल मोबाइल नंबर 7800269880, कैश केमिस्ट निकट एस एस मॉल हनुमान मंदिर मोबाइल नंबर 9415571374, अग्रवाल मेडिकल स्टोर मोतीलाल रोड मोबाइल नंबर 9415312979, वर्मा मेडिकल स्टोर रामगुलाम टोला मोबाइल नंबर 8090717372, बीके मेडिकल हाल मोबाइल नंबर 9454918754, भारत मेडिकल हाल शिविल लाइन मोबाइल नंबर 8794135386, ओपल मेडिकल मोहन रोड मोबाइल नंबर 9839687362, त्रिपाठी मेडिकल स्टोर मोबाइल नंबर 8840268245, सक्षम मेडिकल स्टोर भटवलिया मोबाइल नंबर 9415277798, रूंगटा मेडिकल मोबाइल नंबर 8874925224, सोनी मेडिकल स्टोर मोबाइल नंबर9415281996, सैनरेमेडिज न्यू कालोनी संजय सिंह मो0न0 9838377146, सूर्यांश मेडिकल स्टोर 8858732862, आशीर्वाद मेडिकल हाल 9415213073, श्रीराम मेडिकल स्टोर न्यू कालोनी 9919232132, न्यू सोनी मेडिकल स्टोर 9019410029, जैन मेडिकल स्टोर 8052406004, अजय मेडिकल स्टोर 8851393283, आरके मेडिकल स्टोर 9451023628, 8004848530, शुक्ला फार्मा 9451760579, 7007232671, श्रीराम मेडिकल एजेन्सी 9415359762, अंजनी मेडिकल एजेंसी 9919332662, अंजनी फार्मा जेके मार्केट तिलक रोड 8210881867, एम सी मेडिकल स्टोर 8858282820 एवं श्री बालाजी मेडिकल स्टोर्स मालवीय रोड 9450482685 होम डिलीवरी की सुविधा डिलीवरी मैन के माध्यम से सुनिश्चित कराएंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि फोन आने पर दुकानदार तत्काल दवा उपलब्ध कराने की व्यवस्था में लग जाएं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728