Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सांसद बांसगांव ने एन.एच. 29 सड़क मार्ग को जल्द पूर्ण करने का दिया निर्देश

    बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान ने बेलीपार में एन.एच.29 का निरीक्षण किया। कार्यदाई संस्था को जल्द पूर्ण करने के लिए दिया निर्देश।

    बेलीपार गोरखपुर। गोरखपुर वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान बेलीपार कस्बे में बन रहे सर्विस लेन के आधा अधूरा निर्माण के कारण बेलीपार भीटी बेला संपर्क मार्ग के एप्रोच के पास बड़े-बड़े गड्ढों में कीचड़ एवं पानी के जलजमाव से हो रही परेशानियों की जानकारी पाकर नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य मनोज कुमार शुक्ल ने क्षेत्रीय सांसद बांसगांव कमलेश पासवान के साथ मौके पर जाकर व्यापारियों एवं आमजन की समस्याओं की जानकारी लेकर अविलंब दूर करने का आश्वासन दिया।


     इस दौरान व्यापारियों ने बेलीपार भीटी सम्पर्क मार्ग पर बड़े वाहनों के आवागमन हेतु सम्पर्क मार्ग के मोड़ का चौड़ीकरण तथा अंडरपास से होकर जाने वाले सर्विस मार्ग को सुचारू ढंग से बनाए जाने की मांग की गई। जिसे सांसद बांसगांव कमलेश पासवान एवं जिला पंचायत सदस्य मनोज कुमार शुक्ल ने एन एच ए आई एवं निर्माण कार्य करा रहे जे पी एसोसिएट के अधिकारियों से वार्ता कर तत्काल सर्विस मार्ग को गड्ढा मुक्त कराये जाने को कहा। वार्ता के तत्काल बाद सर्विस लेन को कार्यदाई संस्था द्वारा कार्य प्रारंभ कर कीचड़ एवं गड्ढों से मुक्त किया जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख सुनील पासवान, बी० डी० दुबे, उमाशंकर सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय कुमार मोदनवाल,गोकुलेश मद्धेशिया, मिंटू शेख, उमा मद्धेशिया सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।




    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728