Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पंजाब इलेवन किंग्स ने रायल चैलेंजर्स बैंगलोर को 34 रनों से हराया


     पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल (91) का बल्ला रॉयल चैलेंजर्स (आरसीबी) के खिलाफ खूब बोलता है। इस टीम के खिलाफ पिछली तीन पारियों में वह 20 ओवर खेले हैं। शुक्रवार को उनकी पारी और ऑलराउंडर हरप्रीत बरार (25* रन और 3/19) की मदद से पंजाब ने बेंगलोर को 34 रन से हरा दिया।
    पंजाब किंग्स ने पांच विकेट पर 179 रन बनाए लेकिन आरसीबी की टीम 8 विकेट पर 145 रन ही बना सकी। कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 35 रन, रजत पाटीदार और हर्षल पटेल ने 31-31 रन बनाए। बेंगलोर को सात मैचों में दूसरी हार मिली है जबकि पंजाब को इतने ही मैचों में तीसरी जीत। बेंगलोर ने देवदत्त पडिक्कल (07) का विकेट जल्द गंवा दिया था लेकिन दूसरे विकेट पर कोहली और रजत ने 43 रन जोड़े। उसके बाद टीम ने 13 गेंदों में तीन विकेट गंवा दिए। बरार ने 11वें ओवर में कोहली और ग्लेेन मैक्सवेल (00) को लगातार गेंदों पर बोल्ड किया और अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर एबी डीविलियर्स (03) को भी पवेलियन भेज दिया। उसके बाद मैच बेंगलोर के हाथ से निकल चुका था। हर्षल और जैमीसन (16*) ने हार का अंतर कम किया। राहुल-गेल की साझेदारी इससे पूर्व बल्लेबाजी का निमंत्रण पाकर उतरी पंजाब की टीम के ओपनर प्रभसिमरन सिंह महज सात रन ही बना पाए। राहुल और क्रिस गेल (46 रन, 24 गेंद) ने दूसरे विकेट पर 80 रन की साझेदारी की। पंजाब का मध्यक्रम चरमरा गया वर्ना स्कोर और बेहतर हो सकता था। सातवें क्रम पर उतरे हरप्रीत बरार(25*) ने लोकेश राहुल के साथ नाबाद 61 रन जोड़े। राहुल ने अपनी 57 गेंदों की पारी में सात चौके और पांच छक्के लगाए। बरार ने 17 गेंदों की पारी में दो छक्के और एक चौका लगाया। गेल ने जड़े एक ओवर में पांच चौके बेंगलोर के तेज गेंदबाजों डेनियल सैम्स और मोहम्मद सिराज ने अनुशासित गेंदबाजी कर शुरू में पंजाब के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का ज्यादा मौका नहीं दिया था। बाद में गेल ने मोर्चा संभाला और जैमीसन के छठे ओवर में पांच चौके लगाए जिसमें चार लगातार थे। अगले ओवर में उन्होंने युजवेंद्र चहल पर दो छक्के लगाए। सैम्स ने गेल को विकेट के पीछे कैच कराया। निकोल्स पूरन खाता नहीं खोल पाए तो दीपक हुड्डा (05) और शाहरुख खान (00) ने भी निराश किया। अंतिम ओवर में पंजाब ने 22 रन बटोरे। राहुल ने हर्षल की गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया। अंतिम गेंद पर बरार ने भी छक्का जड़कर पौने दो सौ के पार स्कोर पहुंचा दिया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728