Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बडहलगंज के 43 प्रधानों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ - बीडीओ ने वर्चुअली कराया शपथग्रहण

    बडहलगंज के 43 प्रधानों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
     - बीडीओ ने वर्चुअली कराया शपथग्रहण

    बड़हलगंज। बडहलगंज विकास खण्ड की 69 ग्राम पंचायतों में से नवगठित 43 ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने अपनी-अपनी ग्राम के पंचायत भवन अथवा सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। खण्ड विकास अधिकारी बडहलगंज ने सभी को एक साथ वर्चुअली शपथ दिलाई।    
          पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंचायतराज विभाग द्वारा तैनात किए कर्मचारी अपने गांवो में वर्चुअल शपथग्रहण हेतु लैपटॉप के साथ पहुंचे। ठीक बारह बजे गूगल मीट एप पर दिए लिंक से जुड़े।खण्ड विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने सभी प्रधानों व सदस्यों को एक साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।ग्राम पंचायत पटना का शपथग्रहण समारोह ग्राम विकास अधिकारी विरेंद्र प्रकाश मिश्र की उपस्थिति में सम्पन हुआ जिसमें रानी देवी ने प्रधान व राजदेव यादव,इंद्रावती देवी, कमलेश कुमार,उर्मिला देवी,सुनीता देवी,अनिता देवी,शीला सिंह,अमित तिवारी, धनेश शर्मा,संजय साहनी,मनभावती देवी,जनार्दन गुप्ता,हरिलाल ने सदस्य पद की शपथ ली। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि संजय गुप्ता व हरिशंकर सिंह, हरिराम सिंह,नव निर्वाचित सदस्य क्षेत्र पंचायत आनंद त्रिपाठी व राजन साहनी, निर्वतमान सदस्य क्षेत्र पंचायत विरेन्द्र यादव एडवोकेट,यशवंत प्रसाद, राधेश्याम सिंह,घनश्याम सिंह, रमेश यादव, छोटेलाल प्रसाद, दीनदयाल ,मदन गोपाल सिंह, राजन सिंह, रोजगार सेवक, बंशबहादुर गुप्ता एडवोकेट आदि उपस्थित थे।इसीप्रकार ग्राम पंचायत बेलसडी में प्रधान प्रतिनिधि भुवनेश्वर चतुर्वेदी व ग्राम पंचायत कोल्हुआ में प्रधान प्रतिनिधि सुभाष तिवारी की उपस्थिति में प्रधान व सदस्यों का शपथग्रहण सम्पन्न हुआ।ग्राम पंचायत बैरियाखास में प्रधान सुरेन्द्र उर्फ बैरिस्टर यादव ,ग्राम पंचायत पोहिला में प्रधान उमेश यादव,ग्राम पंचायत मकरंदपुर में प्रधान स्वतंत्र सिंह, ग्राम पंचायत खजुरी पाण्डेय में प्रधान आदर्श शाही,ग्राम पंचायत विमुटी में देवंती यादव,ग्राम पंचायत धोबौली में रंजय कन्नौजिया, ग्राम पंचायत भीटी दूबे में ब्रिजेश दूबे, रामपुर गढ़वा में हरिकेश शाही उर्फ मुन्नू शाही आदि के नेतृत्व में शपथग्रहण सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विरेन्द्र प्रकाश मिश्र,गणेश खरवार,अशोक सिंह,दिवाकर गौंड़,सुभाष राय,योगेन्द्र सरोज,संजय कुमार, कृष्णानंद शर्मा, राहुल गुप्ता, योगेश त्रिपाठी,किशोरीलाल जायसवाल, जयराम त्रिपाठी,बृजेन्द्र दूबे, रामबहाल,आशीष कुमार,राजेश पाण्डेय, सुनील शाही, राजू गौतम, यूनुस आदि सहित दर्जनों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728