Header Ads

ad728
  • Breaking News

    दस मांगो को लेकर परिजन ने किया 48 घण्टो बाद शव का दाह संस्कार

    दस मांगो को लेकर लाश बर्फ में रखें बैठे परिजन ,48 घण्टो बाद  दाह संस्कार पर राजी हुआ परिवार

    चौबीस घण्टो से चल रही थी प्रशासन व परिजन में मंथन

    वाजिब मांगो पर सहमत हुआ प्रशासन तब परिजन उठाये बर्फ में रख्खी लाश 

    मीडिया के मध्यस्तता पर संस्कार के लिए राजी हुआ परिवार

    गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र भखरा में हुए मार पीट में घायल युवक की मौत को लेकर गांव  में आक्रोश ब्याप्त रहा ।
    परिजन मौत के बाद पोस्टमार्टम से आई  लाश को बर्फ में रख कर बैठ गए ।  गाँव मे माहौल गर्म देख भारी पुलिस बल सहित पीएसी तैनात हो गयी । परिजन प्रसाशन से दस मांगों को लेकर अढ गए,
    प्रशासन व परिजन के बीच कई बार वार्ता बन विगड़ रही थी । लेकिन मामला जस का तस ही रह जाता था । आज बुद्धवार को सुबह नार्थ मीडिया प्रेसब क्लब के राष्ट्रीय संयोजक शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी के साथ गोजाए जिला महामंत्री संतोष राम त्रिपाठी पहुँचे । परिजन के बीच वार्ता हुआ । परिजन को प्रसाशन पर विश्वास नही था । मीडिया के बीच परिजन प्रसासन की बातों से सन्तुष्ट हुए ।  महज एक घँटे के अंदर  परिवार दाह संस्कार को राजी हो गया। मौके पर एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह  सहित क्षेत्राधिकारी  खजनी इंदु प्रभा सिंह , एसडीएम सहजनवां सुरेश राय ,पांच थानों की पुलिस मौजूद मुस्तैद रहे। 
    परिजन घटना सरीख रहे पूरे आरोपीओ को  गिरफ्तारी की मांग की । आर्थिक सहायता की मांग किया ।अज्ञात का नाम मुकदमे में डालने की मांग किये । एसडीएम सहजनवा सुरेश राय परिजनों को मीडिया के समक्ष आर्थिक सहायता देने की बात कही । क्षेत्राधिकारी इंदु प्रभा सिंह ने  मुकदमे में दोषों को अति  शिघ्र गिरफ्तार करने को कहीं । हलाकि परिजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व डीएम को आने के जिद में थे । लेकिन मीडिया के समझाने पर परिजन दाह संस्कार करने को तैयार हुए । 12 बजे के लगभग लास गाँव से प्रशासन के बीच निकल गयी ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728