Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ब्रह्मपुर में 51 ग्राम प्रधानों ने गाँव के सदस्यों के साथ ली जूम ऐप के माध्यम से वर्चुअली शपथ



    ब्रह्मपुर गोरखपुर। बाँसगाँव सन्देश। गोरखपुर जनपद के चौरीचौरा तहसील अन्तर्गत खंड विकास अधिकारी ब्रह्मपुर राजकुमार ने ब्लाक के 51 ग्राम प्रधानों और 601 सदस्यों को जूम ऐप के माध्यम से वर्चुअली शपथ दिलाया। ब्रह्मपुर ब्लाक के ग्रामसभा सरार मझगाँवा से रामनिवास व 11 ग्राम पंचायत सदस्य, थुंही महोबचक से अमरजीत यादव व 10 ग्राम पंचायत सदस्य, करौता से गीता देवी व 11 ग्राम पंचायत सदस्य, जमरु से गोविंद यादव व 10 ग्राम पंचायत सदस्य, पुरनहा से शिवा जी व 8 ग्राम पंचायत सदस्य, मुंडेरा ठकुराई से जय प्रकाश यादव व 11 ग्राम पंचायत सदस्य, भकुरहां से संगीता यादव पत्नी राघवेंद्र यादव व 13 ग्राम पंचायत सदस्य, विशुनपुर मटियरा से मन्दीप निषाद व 15 ग्राम पंचायत सदस्य, कटसिकरा से सोनिया पत्नी शैलेश यादव व 8 ग्राम पंचायत सदस्य सहित कुल 51 ग्राम प्रधानों व 601 ग्राम पंचायत सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए अजीत यादव, जलालुद्दीन खाँन व अन्य ग्राम रोजगार सेवकों (नामित अधिकारियों) की देखरेख में निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करने व गोपनीयता की जूम ऐप के जरिए ऑनलाइन वर्चुअली शपथ ली। ब्लॉक की 12 ग्राम पंचायतों में सदस्यों के कोरम के अभाव में शपथ ग्रहण नहीं हो सका। बीडीओ ब्रह्मपुर राजकुमार ने बताया कि शेष 12 ग्राम पंचायतों के प्रधानों का शपथ ग्रहण सदस्यों के चुनाव के बाद होगा। अभी संगठित 51 ग्राम सभाओं में भी कुल 86 सदस्यों का चुनाव होना रिक्त है। संगठित ग्राम सभाओं में कुल मिलाकर 687 सदस्य होने चाहिए थे जबकि 601 का ही चुनाव हुआ।



    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728