Header Ads

ad728
  • Breaking News

    66 लाख की लागत से होगा बड़हलगंज लेटाघाट का सुंदरीकरण

    66 लाख की लागत से होगा बड़हलगंज लेटाघाट का सुंदरीकरण

    - पूर्वांचल विकास निधि से 66 लाख रुपए  स्वीकृत
    - हरिद्वार की तर्ज पर सीढ़ियों का निर्माण किया जाएगा
    बडहलगंज। उपनगर के सरयू तट स्थित ऐतिहासिक लेटाघाट का सुंदरीकरण विधायक विनयशंकर तिवारी ने प्रयास से पूर्वांचल विकास निधि जिलांश से इस कार्य के लिए रुपये 66 लाख की परियोजना हेेुत धन स्वीकृत करायी है। जिससे एक बार यह पुनः अपने पुराने अस्तित्व को प्राप्त करेगा। जिसके लिए कार्यदायी संस्थाआरईएस विभाग ने मंगलवार से स्वायल परीक्षण का कार्य शुरू करा दिया है।
     यह जानकारी विधायक प्रतिनिधि मदन किशोर तिवारी ने बताया कि घाट के सुन्दरीकरण के लिए विधायक के प्रस्ताव पर पूर्वाचंल विकास निधि जिलांस से एक वित्तीय वर्ष का सम्पूर्ण धन 65.94 लाख रूपये अवमुक्त हुआ हैं। जिसमे घाट पर 63 मीटर की लम्बाई मे पाइलिंग के बाद आरसीसी प्लेटफार्म, लाइट व चेंज रुम का निर्माण होगा। पहले चरण मे 63 मीटर लम्बाई मे कार्य का शुभारंभ कराया हैं। उन्होंने ने कहा कि
    लक्ष्मीनारायण मंदिर से शुरू होकर नाई समाज मंदिर,संत रविदास मन्दिर, गुरु वशिष्ठ आश्रम के पश्चिम तक गंगा घाट हरिद्वार की तर्ज पर सीढ़ियों का निर्माण किया जाएगा। सीढियों का निर्माण पाइलिंग कर किया जाय।उन्होंने उपस्थित लोगों से भी आग्रह किया कि आप लोग भी निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते रहें जिससे किसी प्रकार की कमी न हो पाए।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728