Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सीडीओ के निरीक्षण में कोविड कंट्रोल रूम के 7 कर्मी पाए गए अनुपस्थित

    देवरिया । आज का वेतन बाधित करने के साथ ही तलब किया गया स्पष्टीकरण ।  मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन ने बताया है कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए सूचनाओं के आदान प्रदान एवं पाजीटिव मरीजों, होम आइसोलेशन मरीजों टेलीमेडीसिन सेवा हास्पिटल एलाटेशन सुविधाओं के लिए कलेक्ट्रेट सभागार  में इण्टीग्रेटेड कोविड एवं कमाण्ड सेण्टर की स्थापाना की गयी है, जिसमें शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी है। आज  14 मई को आकस्मिक निरीक्षण में  7 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये।   
         श्री जीएन ने  अनुपस्थित कार्मिकों के विवरण में बताया है कि कमलेश यादव स०अ० उ०प्रा०वि०, रानीघाट बेसिक शिक्षा,विनोद कुमार यादव, स०अ० बेसिक शिक्षा,विनोद कुमार, स०अ०, राजकीय इण्टर कालेज, आलोक कुमार चौहान स०अ० बेसिक शिक्षा,  देवेन्द्र कुमार सिंह, स०अ० बेसिक शिक्षा, पंकज कुमार सागर, स०अ० बेसिक शिक्षा तथा अजय कुमार स०अ० बेसिक शिक्षा अनुपस्थित पाए गए। 
         मुख्य विकास अधिकारी ने इन अनुपस्थित कार्मिकों का आज का वेतन बाधित करते हुए संबंधित कार्यालयाध्यक्ष को निर्देशित किया है कि अनुपस्थिति के संबंध में  इन कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए, अपनी सुसंगत आख्या 03 दिन के अन्दर मुझे उपलब्ध करायें।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728