Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बासूडीहा में 97 लोगों ने कराया कोरोना जांच, कोई भी संक्रमित नहीं



    बासूडीहा,कौड़ीराम। बांसगांव संदेश। कौड़ीराम क्षेत्र के ग्राम सभा बासुडीहा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौड़ीराम की टीम ने शुक्रवार को कोविड जांच व दवा वितरित किया। 

    लैब टेक्नीशियन विनय श्रीवास्तव ने बताया कि 97 लोगों की जांच हुई। एंटीजेन परीक्षण में कोई भी व्यक्ति पाजिटिव नहीं पाया गया। गांव के बीस लोगों को दर्द, बुखार, सर्दी-जुकाम की दवाई दी गई। निगरानी समिति की बैठक भी संपन्न हुई जिसमें लोगों को जागरूक करने व कोविड, ब्लैक फंगस से बचाव के उपायों की चर्चा की गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से मोनू कुमार सांवल, अजय सिंह, विजय कुमार, सुहेल अंसारी, जांबाज अहमद,संतोष सिंह, एएनएम, आशा बहुएं भी मौजूद रहे। वहीं गंभीरपुर निवासी किसान नेता आरपीएन सिंह विकास ने लोगों को कोरोना जांच के लिए प्रोत्साहित एवं सहायता प्रदान किया।


    बांसगांव सन्देश के ख़बर का असर दिखा : 
    पिछले सप्ताह बांसगांव संदेश ने खबर प्रकाशित की थी की उस समय तक ग्रामसभा बासूडीहा में करीब 15 दिनों में 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जो अब बढ़कर लगभग 12 हो चुकी है। वही एक मौत ब्लैक फंगस से हो चुकी है।

     बांसगांव संदेश के संवादाता से बात करते हुए सीएमओ गोरखपुर सुधाकर पांडे ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही कौड़ीराम प्रभारी चिकित्सा अधिकारी संतोष वर्मा से बात कर बासूडीहा में कैंप लगाकर करोना जांच एवं दवाई वितरण कराया जाएगा। जिस क्रम में शुक्रवार को बासूडीहा में कैंप लगाकर ग्रामीणों का एंटीजन एवं आरटीपीसीआर जांच हुआ। हालांकि कोरोना के अफवाह के चलते जांच कराने के लिए लोगों में तरह-तरह के शंका के चलते बहुत कम संख्या में लोग जांच हेतु उपस्थित हुए। जबकि गांव की आबादी लग‌भग चार हजार है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728