Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कोविड एवं नान कोविड मरीजों के उपचार तथा आॅक्सीजन व्यवस्था के लिए नामित किये गये चिकित्साधिकारी



    बहराइच । बाँसगांव संदेश (बी0एन0 सिंह)। वर्तमान समय मे ंकोविड-19 के संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रही निरन्तर वृद्धि के फलस्वरूप कोविड मरीजों/नान कोविड मरीजों के समुचित इलाज एवं आॅक्सीजन आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा आवश्यक परामर्श/जानकारी प्रदान किये जाने हेतु चिकित्साधिकारी नामित किये गये हैं। 

    यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कोविड मरीजों हेतु चिकित्साधिकारी डा.एम.एस. त्रिपाठी मो.न. 7985952819, डा. के.के. वर्मा मो.न. 9415165030 व डा. राजेश चतुर्वेदी मो.न. 7905068194 तथा नान कोविड मरीजों हेतु मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. डी.के. सिंह मो.न. 9415036819 व 9454455268 तथा पैथालाजिस्ट डा. हीरा लाल मो.न. 7800913913 व 9415883325 को नामित किया गया है। इसके अलावा स्वाशाषी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय बहराइच के प्राचार्य के मो.न. 9873083100 एवं 9354045335 पर कोविड मरीजों/नान कोविड मरीजों द्वारा सम्पर्क किया जा सकता है। 

    सीएमओ ने यह भी बताया कि 24 घंटे पूर्व आक्सीजन मांग पत्र प्रस्तुत करने पर आॅक्सीजन सेलेण्डर की उपलब्धता/आपूर्ति हेतु अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेश कुमार, मो.न. 9565928710 एवं चिकित्साधिकारी डा. पी.के. वर्मा के मो.न. 9648250025 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होनें यह भी बताया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा एकीकृत कोविड कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेण्टर में स्थापित दूरभाष सख्ंया 05252-232388, 05252-232417, मो.न. 8881324365 तथा 9369842855 पर सम्पर्क कर कोविड-19 से सम्बन्धित कोई भी जानकारी/परामर्श प्राप्त किया जा सकता है। 

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728