Header Ads

ad728
  • Breaking News

    महिला को साढ़ ने पटककर मार डाला, परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार


    फुलवरिया चौराहा (भाटपार रानी) देवरिया। बांसगांव संदेश (राजकुमार यादव)

    उत्तर प्रदेश। मोहम्मदगंज में रविवार सुबह सांड ने एक महिला को पटक कर मार डाला। महिला उस वक्त खेत में घास छील रही थी। परिवार वालों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।

    घटना रविवार सुबह करीब नौ बजे की है। उस वक्त गांव मोहम्मदगंज निवासी मुन्नी देवी (56) पत्नी रामवीर जाटव गांव के नजदीक प्यारे लाल के खेत में मवेशियों के लिए घास छील रहीं थीं। वह घास छीलने में व्यस्त थीं कि उसी दौरान दौड़कर आए एक आवारा सांड़ ने उन पर हमला बोल दिया। सांड ने मुन्नी देवी को उठाकर पटकना शुरू कर दिया। उस दौरान कई लोग आसपास खेतों में काम कर रहे थे। वह महिला की चीख-पुकार सुनकर दौड़ पड़े।

    प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सांड ने महिला को करीब पांच फीट ऊपर तक उछाल दिया।इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। ग्रामीणों ने लाठी-डंडे लेकर जैसे-तैसे सांड़ को मौके से हटाया। जख्मी महिला को नजदीकी गांव सिरासौल में एक निजी डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने गंभीर हालत देखकर बरेली रेफर कर दिया। परिजन उन्हें बरेली ले जाने की तैयारी कर रहे थे, उसी समय उनकी मौत हो गई। सूचना पर तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सिंह राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही लेकिन महिला के बेटे दौलतराम ने पोस्टमार्टम कराने के इनकार कर दिया। इसके बावजूद तहसीलदार ने परिवार वालों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।

    इलाके में आवारा सांड़ ले चुके हैं कई लोगों की जान
    आवारा मवेशियों के लिए सरकार की ओर से भले ही गोशालाएं खोली गईं हैं। उनके नाम पर करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं लेकिन हकीकत में तमाम मवेशी सड़कों पर छुट्टा घूम रहे हैं। जो राहगीरों और फसल के लिए खतरा बने हुए हैं। इसी तरह की एक घटना 10 जनवरी 2018 को हुई थी। बिल्सी के मोहल्ला नंबर तीन में नई टंकी के पास बनी अस्थायी गोशाला से एक सांड़ निकल भागा था। उसने मोहल्ले के ही धर्मवीर को अपने सींगों पर उठाकर पटक दिया था। जिससे उनकी मौत हो गई थी।


    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728