Header Ads

ad728
  • Breaking News

    लकड़ियों की कटान तेज,बन विभाग मूकदर्शक,धड़ल्ले से चल रही आरामशीने


    गोरखपुर।खजनी । दुकानों पर ग्राहक,बाजार में चहल-पहल यह कैसा लाकडाउन!जहाँ सरकार करोना संक्रमण को रोकने के लिये काफी प्रयासरत है,बढ़ते मौत की संख्या से सरकार चिंतित है वही कुछ लोग सरकार के मंसूबे मे पानी फेरने का कार्य कर रहे है शुक्रवार  को अचानक खजनी बाजार में चहल-पहल तेज हो गई।प्रशासन द्वारा मिले छूट की वजह से दुकानों पर इसका अच्छा असर दिखा।सड़कों पर निकले लोग और दुकानों पर जुटी ग्राहकों की भीड़ यह बयां कर रही थी कि अब करोना का खौफ लोगो के जेहन मे नही है,लोग अब मरने के लिये तैयार है ।
    कोरोना से जारी जंग के बीच लॉकडाउन मे भी खजनी की सडके चहल पहल नजर आयी,दवा,किराना, फल, सब्जी आदि दुकानों को छोड़कर कपड़ा,सर्राफा,रेडीमेड व मोबाइल की  अधिकतर दुकानों बाजार में खुली नजर आयी।और गुरुवार से अचानक बाजार में चहल-पहल तेज हो गई। प्रशासन द्वारा मिले छूट की वजह से दुकानों पर इसका अच्छा असर दिखा। सड़कों पर निकले लोग और दुकानों पर जुटी ग्राहकों की भीड़ यह बयां कर रही थी लोगो मे अब करोना का खौफ नही है,प्रशासन मूकदर्शक बन तमाशा देख रहा है ।खजनी क्षेत्र मे गीली लकड़ियों की कटान तेज है,ग्रामीण क्षेत्रो से लोग ट्राली पर लादकर मेन सड़क पर न जाकर कस्बे मे स्थित आरामशीनो पर गिरा रहे है,इस लाकडाउन मे आरामशीन मालिक व लकड़ी के ठीकेदार माला माल हो रहे है,पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है ऐसा प्रतीत हो रहा है लकड़ी माफियाओ व पुलिस से  गहरी दोस्ती के संकेत मिल रहे है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728