Header Ads

ad728
  • Breaking News

    असमायिक बरसात से बेहाल हुआ जन जीवन



     
    गोला गोरखपुर।असमायिक बरसात के कारण आम जनजीवन बेहाल हो गया है।सड़को के किनारे दोनों तरफ खेत में पानी लगने के कारण सड़क की पटरियां दलदल  हो गई है। जिसके कारण सिंगल रोड पर भारी वाहन और चार पहिया वाहनो को धस कर पलटने की सम्भावना बनी रहती है।गोला क्षेत्र के जानीपुर से नर्रे  होते हुए मझगांवा के लिए एक लिंक रोड बनी हुई है। जिस पर लाहीडाड़ी के पास गुरुवार को बारात से आ रही बोलेरो गाड़ी फस गई । इसी बीच नर्रे की तरफ से गिट्टी लदी ट्रेलर ट्रक  वहां पर आ पड़ी। सड़क सकरा होने के कारण ट्रक को किनारे लगाने के चक्कर में  ट्रक चालक ने ट्रक की पहिया सड़क की पटरी पर उतार दिया जिसके चलते ट्रक धस कर पलटने लगी।  गांव के लोगों ने ड्राइवर को अपने घर से बल्ली ला कर दिया बल्ली का जुगाड़  लगा कर ड्राइवर ने अपनी ट्रक पलटने से बचाया। इसी स्थान से कुछ दुर आगे एक खाली ट्राली टैक्टर भी पटरी में फस कर पलटते पलटते हुए बचे।सड़क के पटरी पर फंसी बुलेरो को तो लोगो ने किसी तरह निकाल दिया। लेकिन ट्रक और टैक्टर ट्राली अभी भी फसे पड़े हैं। जिसे लोग निकालने का प्रयास कर रहे हैं। इन गाड़ियों के फसने से करीब आधा दर्जन गांव का आवागमन बाधित हो गया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728