Header Ads

ad728
  • Breaking News

    वेतन न मिलने से बेसिक शिक्षकों में भारी आक्रोश



    गोरखपुर(5अप्रैल)।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र ओझा ने बजट आने के बाद भी इस महामारी समय में अब तक वेतन भुगतान न किये जाने पर चिंता व्यक्त करते हुवे इसे शिक्षकों के प्रति वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा की संवेदनहीनता बताया है।उन्होनें बताया कि वेतन आदेश जारी होने के बाद भी दूसरे जिले से आये शिक्षकों,नव नियुक्त शिक्षकों का भी वेतन भुगतान हेतु कोई कार्यवाही नहीं किया गया।31 मार्च को सेवनिवृत्त हुवे शिक्षकों के मार्च महीने का वेतन भी भुगतान नही किया गया है,जबकि इसमें से कुछ चहेतों का भुगतान कर दिया गया है।      शिक्षक नेता श्री ओझा ने बताया कि सेवानिवृत्त शिक्षको के भविष्यनिधि का भुगतान भी 50% कर्मचारियों के आने से अब तक नही हो पा रहा है ऐसे में मार्च माह का भी वेतन भुगतान न करना अधिकारी गण की संवेदनहीनता का परिणाम है। शिक्षक नेता ने कहा कि जब महंगी दवाओं और एक दूसरे के मदद के लिये धन की अति आवश्यकता है,ऐसे समय में अनेकानेक अड़चन डालकर वेतन भुगतान में देरी होने से शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है।    
      
    उन्होंने आगे कहा कि विभाग की वर्तमान व्यवस्था में दो दिन में ही वेतन भुगतान किया जा सकता है।                                      
     श्री ओझा ने बेसिक शिक्षा मंत्री एवं जिला प्रशासन से रुचि लेकर सेवानिवृत्त शिक्षको का मार्च महीने और कार्यरत सभी शिक्षकों का अप्रैल महीने का वेतन शीघ्र भुगतान कराने की मांग की है।          

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728