Header Ads

ad728
  • Breaking News

    निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर विक्रय पर होगी कार्यवाही-डीएम


     देवरिया बासगांव संदेश (अजय कुमार मिश्र) 
      जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि आमजन मानस को सुचारु रुप से खाद्य पदार्थो की उपलब्ता सुनिश्चित कराने हेतु होम डिलीवरी की व्यवस्था बनायी गयी है एवं विक्रेताओं/फर्मो के क्षेत्रावार मोबाइल नम्बर भी प्रचलित किये गये है। ।
         होम डिलीवरी द्वारा 11 मई तक 526 व्यक्तियों को होम डिलीवरी के माध्यम से खाद्य पदार्थो की आपूर्ति सुनिश्चित की गयी है तथा अभिहित अधिकारी द्वारा आवश्यक खाद्य सामाग्रियों का दर यथा दूध फुल क्रीम मिल्क 56 रुपये प्रति लीटर(प्रिन्ट रेट), गाय का दूध 48 रुपया प्रति लीटर/प्रिन्ट रेट, दही प्रिन्ट रेट या 100 रुपया प्रति किलोग्राम, पनीर 280 रुपये प्रति किलोग्राम एवं ब्रेड मक्खन का दर प्रिन्ट रेट अनुमन्य किया गया है।
              इसी क्रम में आवश्यक खद्यान्नों के आज के प्रचलित दरो का विवरण अनुसार अरहर दाल थोक दर 9800 प्रति कुन्तल एवं फुटकर दर 105-00 प्रति किलो, खडा चना 6000 प्रति कुन्तल एवं 65 रुपये प्रति किलो, बडा चना दाल 7000 प्रति कुन्तल एवं 75 रुपये प्रति किलो, चना दाल 6800 प्रति कुन्तल एवं 75 रुपये प्रति किलो, मटर दाल 6000 प्रति कुन्तल एवं 75 रुपये प्रति किलो, खडा मटर 6200 प्रति कुन्तल एवं 70 रुपये प्रति किलो, मैदा 2000 रुपये प्रति कुन्तल एवं 25 रुपये प्रति किलो, सूजी 2100 रुपये प्रति कुन्तल एवं 27 रुपये प्रति किलो, सरसो तेल ग्रेड-1 थोक में 175 रुपये प्रति लीटर एवं फुटकर 180 रुपये प्रति लीटर, फार्चून रिफाइन 160 रुपये प्रति लीटर थोक में एवं 170 रुपये प्रति लीटर फुटकर में, पाम आॅयल 130 रुपये थोक में प्रति लीटर एवं फुटकर में 140 रुपये प्रति लीटर, चीनी 3800 रुपया प्रति कुन्तल तथा 44 रुपये प्रति किलो, आटा 1950 प्रति कुन्तल एवं 22 रुपया प्रति किलो, चावल 3000 प्रति कुन्तल एवं 35 रुपये प्रति किलो एवं इसी प्रकार नमक, मशाला, बेसन, चाय पत्ती थोक/फुटकर में पैक्ड प्रिन्ट रेट/एमआरपी पर सूची दर प्रचलित की गयी है। निर्धारित दर से अधिक इन सामानो के विक्रय करने पर कार्यवाही की जायेगी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728