Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कुशीनगर: कोरोना महामारी से लड़ने हेतू अभाविप निरन्तर संघर्षरत



    विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्रहित एवं राष्ट्रहित में कार्य करती आ रही है। इसी क्रम में विगत वर्ष भी पूरे कोविड-19 में संगठन ने समाज हित में कार्य किया और फेज-2 में भी जिला संगठन मंत्री वीर प्रताप के नेतृत्व में परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा गांव-गांव जाकर थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क वितरण,सेनेटाइजिंग,ऑक्सीमीटर से जरूरतमंद लोगों की जांच की जा रही है।
         


      इसी क्रम में गोपालगढ़, करमैनी, सपहा,कसया, फाजिलनगर, पडरौना, हाटा,तमकुहीराज, खड्डा आदि नगरों में कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा कार्य अभी भी निरंतर जारी है एवं थर्मल स्क्रीनिंग के लिए जिले के 40℅  गांव में जाने की एवं स्क्रीनिंग करने की योजना है एवं वेक्सिनेशन को लेकर जो भ्रम समाज में फैलाया गया है उसको रोकने का भी कार्य विद्यार्थी परिषद कर रही है। उसके अलावा  जिला अस्पताल पडरौना, कसया,सपहा,फाजिलनगर आदि वेक्सिनेशन सेंटरों पर परिषद के कार्यकर्ता वालंटियर के रूप में भी अपनी सेवा दे रहे हैं।
    इस उत्तम सेवाकार्य मे कार्तिक,सागर,ज्ञानप्रकाश, वीर प्रताप,अजय, नीतीश,शिवांक, नीलेश,रंजीत,सौरभ,मुकुल,आदि कार्यकर्ता सेवा कार्य कर रहे हैं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728