Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कोरोना काल मे वन्यजीव भी बेहाल, बेटी फाउंडेशन ने कुसमी जंगल में बंदरों को दीया दाना पानी




    गोरखपुर। कोरोना संक्रमण महामारी आम जनमानस के साथ-साथ पशु पक्षी जीव जंतु सभी परेशान हैं जंगलों में रहने वाले बंदरों के लिए भी आफत  की घड़ी आई है जब आम जनमानस इधर उधर जा ही नहीं रहा है तो जंगलों में जाकर दाना पानी बंदरों को कौन देगा पशुओं व जानवरों को भी कोरोना काल में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जब आम जनमानस रोड पर दिखाई नहीं दे रहे हैं तो उन्हें भोजन दाना पानी कौन देगा ऐसी बहुत ही कम लोग हैं जो रोड़ों पर निकल कर अपना परवाह न करते हुए जानवरों को ध्यान दे सकें ऐसे ही एक शख्स अंकित दुबे ने कुसमी जंगल में पहुंचकर बंदरों को दाना डालकर पुनीत कार्य कर बंदरों को कुछ हद तक राहत पहुंचाने का कार्य किया इसी तरह अन्य श्रमजीवी संगठनों व दानदाताओं को दाना पानी का व्यवस्था बंदर व पशुओं के लिए बराबर करते रहना चाहिए जिससे बंदर व पशुओं को चारा दाना पानी मिलता रहे आज पढ़े  बेटी बढ़े बेटी फाउंडेशन  एंव अखिल भारतीय सवर्ण सेना के तत्वाधान मे कुस्म्ही जगंल मे प्रभु श्री राम की बानर सेना को भोजन  कराया  इस महामारी काल मे प्रत्येक मनुष्य का कर्तव्य बनता है  ऐसे वन्यजीवों की देखभाल करने की व्यवस्था करें ताकि ऐसे जीव जंतुओं को भोजन प्राप्त हो सके संस्थान द्वारा यह कार्य विगत 1 वर्ष से किया जा रहा था बीच में कुछ दिनों तक कार्य नहीं हो पाया लेकिन पुनः इस कार्य को फिर शुरू कर दिया गया है इस कार्य में सहयोग करने वाले वरुण कुमार राय  प्रिया  एवं दीपेंद्र दुबे  का योगदान रहा  ऐसे ही अन्य लोग सामने आए और कुछ ना कुछ मदद करें ताकि हम प्रत्येक शनिवार यह कार्य कर सकें।  संस्था के सीईओ फाउंडर एवं संस्थापक अध्यक्ष अंकित दुबे के द्वारा यह काम निरंतर 1 वर्ष से किया जा रहा है जिसमे  आप सभी का सहयोग रहा यह काम अनवरत जारी रहेगा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728