Header Ads

ad728
  • Breaking News

    प्रधान प्रत्याशी ने रिकाउंटिंग में हराने का लगाया आरोप



    बड़हलगंज। क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुआपार के चुनाव में हारे प्रधान पद के प्रत्याशी धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता ने अधिकारियों व प्रेस को भेजे गये पत्र मे प्रतिद्धंदी द्धारा पुलिस के सहयोग से हराने का आरोप लगाया हैं। जब कि उन्हें चार मत से चुनाव जीतने की घोषणा हो चुकी थी। और प्रमाण पत्र देने की प्रक्रिया मे थे। श्री गुप्त ने कहा कि क्षेत्र के कुछ दबंग व एक दरोगा के सहयोग से उनके एजेंट को कोतवाली मे बैठा दिया गया। और रिकाउटिंग मे उनके अंगूठा लगे 14 मत को अवैध बताते हुये संदीप कुमार गौड़ को पांच मत से विजयी घोषित कर दिया गया। और नहीं तो दरोगा ने मतगणना में हस्तक्षेप कर मुझसे जबरिया एक सहमति पत्र बनवा लिया गया। जब कि 68 ग्राम पंचायतों के मतगणना मे अंत समय तक अंगूठा वाले मत मान्य हुये हैं। सिर्फ मेरे ग्रामसभा महुआपार मे मतगणना मे अंगूठें वाले मतो की छंटनी की गयी हैं। उन्होंने अधिकारियों से मामले की जांच कर न्याय की मांग की है। रिटर्निंग ऑफिसर सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों प्रत्याशियो की सहमति पत्र पर अंगूठे के निशान को अवैध मतपत्र करार दिया गया है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728