Header Ads

ad728
  • Breaking News

    धराधाम अंतरराष्ट्रीय काव्यश्रीसम्मान से सम्मानित किए गए मिन्नत गोरखपुरी


    गोरखपुर।धराधाम इंटरनेशनल की तरफ से आयोजित ऑनलाइन काव्यगोष्ठी धराधाम इंटरनेशनल के संस्थापक सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडे के जन्मदिन (31 मार्च) को धराधाम इंटरनेशनल संस्थान ने सौहार्द दिवस के रूप में लगभग संपूर्ण विश्व में ऑनलाइन जूम एप के माध्यम से मनाया। इस अवसर पर एक काव्य गोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें कई देशों जाने-माने व्यक्तियों एवं धरा धाम इंटरनेशनल के सदस्यों के साथ साथ उसके संरक्षक भी मौजूद रहे। इस अवसर पर धराधाम इंटरनेशनल ने मिन्नत गोरखपुरी को धराधाम इंटरनेशनल काव्यश्री सम्मान 2020-21 से सम्मानित करने की घोषणा की थी । यह सम्मान मिन्नत गोरखपुरी को साहित्य के क्षेत्र में दिए जा रहे निरंतर योगदान के लिए दिया गया साथ ही साथ धराधाम इंटरनेशनल ने मिन्नत गोरखपुरी के द्वारा जो समय-समय पर वह लिख लिखते हैं और काव्य क्षेत्र में सेवा दे रहे हैं उसकी तारीफ की। सौहार्दशिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडे ने मिन्नत गोरखपुरी को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। उसका प्रमाण पत्र आज मिन्नत गोरखपुरी को थाईलैंड मुख्यालय द्वारा उपलब्ध करा दिया गया ऑनलाइन माध्यम से। सम्मान पाने के बाद मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि यह सिर्फ उनका सम्मान नहीं बल्कि समस्त गोरखपुर वासियों का और उन युवाओं का सम्मान है जो दूसरों को अवसर प्रदान करते हैं और साहित्य के क्षेत्र में अपना छोटा-छोटा योगदान दे रहे हैं। साथ ही साथ मिन्नत गोरखपुरी ने इस सम्मान के लिए विशेष रूप से स्वर्गीय डॉक्टर रजनीकांत श्रीवास्तव नवाब और डॉ राजीव केतन को समर्पित किया। इसके बाद मिन्नत गोरखपुरी ने ईश्वर का धन्यवाद ज्ञापित किया उसके बाद अपने माता पिता और सभी शुभचिंतकों का विशेष रुप से डॉक्टर सत्या पांडे, सरदार जसपाल सिंह, डॉक्टर कलीम कैसर, आशीष रूंगटा, शमशाद आलम एडवोकेट, खैरुल बशर, इकरार अहमद, सैयद आसिम राऊफ, अरशद जमाल सामानी, राकेश श्रीवास्तव, डॉ रूप कुमार बनर्जी, डॉक्टर के शर्मा, विजय श्रीवास्तव, शमशाद उर्फ भोला, सुधीर झा, सैय्यद इरशाद अहमद, एडवोकेट अनीस अहमद, प्रवीण श्रीवास्तव, अरशद अहमद, वसीम मजहर गोरखपुरी, फैंज खुमार बाराबंकवि, जफर खान, राज शेख, सौम्या यादव, शाहीन शेख, अचिंत्य लहरडी, सुधा मोदी, राशिद कलीम अंसारी, डॉक्टर राशिद हुसैन, अशफाक हुसैन मेकरानी, मोहम्मद आसिफ, हाजी जलालुद्दीन कादरी आदि का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि इन सब के सहयोग के बिना यह संभव नहीं था।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728