Header Ads

ad728
  • Breaking News

    झंगहा: इनाम के हिसाब से राघवेन्द्र बना गोरखपुर जोन का सबसे बड़ा बदमाश


    झंगहा गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के झंगहा में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या में वांछित आरोपी व गैंगस्टर राघवेंद्र यादव पर यूपी के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हितेश चंद्र अवस्थी ने ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। इससे पहले एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। इनाम के हिसाब से राघवेंद्र गोरखपुर जोन का सबसे बड़ा बदमाश बन गया है। इससे ज्यादा इनाम 90 की दशक में अपराध से दहशत फैलाने वाले माफिया श्रीप्रकाश शुक्ला पर भी नहीं था। श्रीप्रकाश शुक्ला पर दो लाख रुपये तक ही इनाम था। राघवेन्द्र द्वारा वर्ष 2016 में मामूली विवाद को लेकर गांव के ही दो व्यक्तियों की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी तत्पश्चात फरारी की अवधि में मुकदमें की पैरवी कर वापस आते समय वादी मुकदमा व उनके पिता दारोगा जयहिंद यादव की गजाईकोल के पास पुलिया पर 10 अप्रैल 2018 को गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के आरोपों से घिरने के बाद से ही राघवेन्द्र फरार है। एडीजी जोन अखिल कुमार के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, झंगहा के शातिर वांछित बदमाश राघवेंद्र यादव जोन का अब तक का एकमात्र अपराधी है जिसकी गिरफ्तारी के लिए ढाई लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की गई है। यह पुरस्कार एडीजी की सिफारिश पर डीजीपी ने घोषित किया है।


    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728