Header Ads

ad728
  • Breaking News

    थाना रामगढ़ताल क्षेत्र में शातिर अपराधियों की हुई गिरफ्तारी



    गोरखपुर -थाना -रामगढ़ताल ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा जनपद गोरखपुर में अपराधों पर रोक थाम के लिए चलाये जारहे अभियान के अंतर्गत नगर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कैन्ट के निर्देश मेंप्रभारी निरीक्षक जगत नरायण सिंह थाना रामगढ़ ताल जनपद गोरखपुर मय उ.नि.विशाल कुमार उपाध्याय व उ.नि.अक्षय कुमार मिश्रा मय टीम को अपराध पर अंकुश लगाने व पर्दाफाश हेतु लगाया गया था।टीम द्वारा लगातार तलाश व दबिश की कार्यवाही की जारही थी।जिसके क्रम में आज दिनांक 28-5-2021मुखवीर ने बताया कि साहब एक सफेद मारूती जेन गाड़ी फलमंडी दक्षिणी गेट के पास खड़ी है।उसमें कुछ व्यक्ति बैठे हैं।टप्पेबाजी व गड्डीबाजी धोखाधड़ी करके लोगों के पैसे लेकर फरार हो जाते हैं।और यही लोग करीब तीन महीने पहले इलाहाबाद बैक आजाद चौक के पास से एक व्यक्ति से धोखाधड़ी करके कागज की गड्डी पकड़ाकर एक लाख रूपया लेकर फरार हो गए थे।आज वहीं चोर किसी घटना को अंजाम देने के लिए वहां रूके हुए हैं। मुखवीर की सूचना पर पुलिस के शिध्रता करने पर मुखवीर ने पुलिस को इसारे से सफेद कार दिखाकर वहाँ से चला आया।पुलिस ने लुक छिप कर जब उस गाड़ी के करीब आता देख । गाड़ी में पिछले सीट पर बैठा दो व्यक्ति भाग गये घेर घार कर किसी तरह दो व्यक्ति क्रमः1अजय सहानी पुत्र राम दयाल सहानी निवासी बोक्टाझ जनपद गोरखपुर ,2-भरत सहानी पुत्र विन्ध्याचल सहानी निवासी शेरगढ़ थाना-गीडा जनपद गोरखपुर को 3400 रूपया नगद और एक रूमाल में रूपये की शक्ल में कागज की गड्डी के साथ मौके पर समय 9.10बजे फलमंडी दक्षिणी गेट से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार किए गएअभियुक्तों से हिकम अमली व कड़ाई से पूछ ताछ करने पर बताया कि हम लोग भीड़ भाड़ वाले स्थान पर व्यक्ति को विश्वास में लेकर उससे बात चीत कर रूपया दुगुना देने की लालच देकर कागज से बनी नोटों के शक्ल की नकली गड्डी देकर बदले में उसके अस्ली रूपये लेकर फरार हो जाते थे।बरामद रूपयों के बारे में पूछने पर बता रहे हैं कि साहब करीब तीन महीने पहले आजाद चौक इलाबाद बैंक के पास हम लोगों के द्वारा एक लाख रूपया ले लिया गया था। बरामद रूपये से सम्बन्धित घटना का अभियोग थाना स्थानीय पर मु.अ.स.67/2021धारा406,419,420भा.द.वि. पंजीकृत है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728