Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मित्र की मौत भी नहीं रोक पाई युवाओं का हौसला

    पडरौना/कुशीनगर।(आफ़ताब आलम)
    कोरोनो जैसे महामारी में लोग अपनी -अपनी जान बचाने में जुटे हैं।तो वही अपने साथी के मौत के बाद भी युवाओं का हौसला सेवा के लिए बुलंद है।साथी की मौत भी युवाओं का हौसला पस्त नहीं कर सकी है।मुपेंस फैमिली फाउंडेशन व मनप्पत फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में कुशीनगर के जिला कोआर्डिनेटर मोहम्मद अख्तर अंसारी के नेतृत्व में युवाओं की टोली गांव -गांव जाकर गरीब परिवारों में राशन किट वितरण कर रही है ।साथ ही कई मरीजो के लिए आक्सीजन व बेड की भी व्यवस्था युवाओं द्वारा अबतक कराया जा चुका है।राशन वितरण किट के शुरुआती दो दिन बाद ही टीम में शामिल आनन्द कुमार की मौत हो गयी लेकिन युवाओं ने हौसला नहीं हारा ,साथी का गम समेट कर फिर लोगों की सेवा में बुलंद हौसले के साथ जुट गए। रविवार को नगरपालिका परिषद कुशीनगर के रामनगर ,पिपरहिया ,कसया थाना क्षेत्र के भिस्वा आदि गांव में 150 गरीब परिवारों में राशन किट का वितरण किया गया।राशन किट में आटा, चावल ,दाल, सरसों तेल, चना,चीनी,बेसन, मसाला,साबुन,आलू , प्याज आदि दैनिक उपयोग की सामान मौजूद है।कोआर्डिनेटर श्री अंसारी ने बताया कि अबतक विभिन्न गांवों में संस्था के तत्वावधान में हम युवाओं द्वारा एक हजार राशन किट का वितरण किया जा चुका है ।जबकि जिले में दो हजार राशन किट वितरण किये जाने का लक्ष्य है।युवाओं की टीम में मुख्य रूप से कोआर्डिनेटर मोहम्मद अख्तर अंसारी, मोहम्मद अशरफ,साहिल खान, शाहिद अली,सलमान खान,टिंकू श्रीवास्तव, सफक हुसैन आदि शामिल हैं।


    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728