Header Ads

ad728
  • Breaking News

    प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए दिया गया प्रार्थना पत्र




    गोरखपुर।कैंट थाना क्षेत्र के धर्मशाला बाजार के रहने वाले प्रशस्त गुप्ता ने शुक्रवार पुलिस को तहरीर सौपते हुए बताया कि वह अपने बीमार फूफा स्वर्गीय सत्यनारायण गुप्ता पुत्र स्वर्गीय देव नारायण गुप्ता के लिए एक अदद ऑक्सीजन सिलेंडर मुसाफिर खाना स्टेशन रोड गोरखपुर स्थित विवेक गैस कंपनी से आपातकालीन स्थिति में ब्लैक में पचासी सौ रुपये देकर खरीदा और घर ले आया आक्सीजन सिलेण्डर दो घंटे ही इस्तेमाल के बाद खत्म हो गया।रिफिल के लिए जब हम उसे मोदी गैस प्लांट पर ले गए तो पता चला कि यह सिलेंडर लीकेज और खराब है साथ ही रिफिलिंग प्लांट ऑपरेटर ने हमें यह भी बताया कि हम ऐसे खराब सिलेंडरों पर मार्क कर देते हैं जिससे रिजेक्टेड सिलेंडर में रिफिलिंग पर कोई खतरा ना हो और मेरे सिलेंडर पर पूर्व से ही मौजूद रिजेक्टेड का निशान उन्होंने दिखाया।यह सुनकर मैं निराश हताश और परेशान होकर भागे भागे वापस विवेक गैस कंपनी आया जहां दुकान बंद थी फिर मैंने उनके मोबाइल नंबर 9838 65 7857 पर फोन करके फूफा जी की नाजुक हालत अपनी मजबूरी और सिलेंडर की खराबी बताई इस पर दुकानदार मुझ पर बिफर पड़ा और मुझे गालियां देने लगा।मैंने उससे अपने फूफा जी के जान का हवाला भी दिया और यह भी कहा कि मैं दुगुने रेट पर खरीद कर ले गया हूं मेरे साथ कुछ तो रियायत करिए इसके बाद भी ना तो दुकानदार मेरे पैसे लौटाने को राजी हुआ ना ही सिलेंडर बदलने को। सिलेंडर की व्यवस्था में इधर उधर करते करते ऑक्सीजन की कमी से मेरे फूफा जी अपनी जान गवा बैठे।पीड़ित ने पुलिस से आग्रह करते हुए विवेक गैस एजेंसी मुसाफिरखाना स्टेशन रोड गोरखपुर के खिलाफ ब्लैक मार्केटिंग धमकी देना गैर इरादतन हत्या तथा महामारी को अवसर बनाकर जनता से धन का दोहन करना जैसे गंभीर आरोपों के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए मामले को दर्ज करने की मांग की है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728