Header Ads

ad728
  • Breaking News

    अन्दर आ जाइए! एसडीएम साहब दुकान बंद करा रहें हैं, जानें तब क्या हुआ....

    एसडीएम ने ग्राहक बन कोरोना कर्फ्यू का पालन कराया

    "अन्दर आ जाइए! एसडीएम साहब दुकान बंद करा रहें हैं- दुकानदार ने एसडीएम से ही कह दिया।"


    चौरीचौरा गोरखपुर । बाँसगाँव सन्देश। उपजिलाधिकारी चौरी चौरा पवन कुमार ने शनिवार को भोपा चौराहे पर सरकारी गाड़ी से उतर पैदल भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान कुछ दुकानदार एसडीएम को पहचान कर धड़ाधड़ शटर गिरा भाग खड़े हुए। वहीं एक दुकानदार ने एसडीएम को पहचान नहीं पाया और दुकान अंदर कर बाहर से शटर गिरा दिया। जब एसडीएम ने अपना परिचय दिया तो दुकानदार के कान खड़े हो गए। एसडीएम की इस कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। एसडीएम चौरी चौरा भोपा चौराहे पर लाकडाउन का पालन करने के लिए सरकारी गाड़ी से उतर पैदल गस्त कर दुकानों को बंद कराया। एसडीएम के भ्रमण के दौरान एसडीएम को देख तमाम दुकानदार अपनी अपनी दुकानों के सटर धड़ाधड़ गिरा कर भाग खड़े हुए। मजे की बात यह है कि एक कपड़ा की दुकान खुली हुई मिली। एसडीएम दुकान पर पहुँच कर कपड़े खरीदने की बात करने लगे। दुकानदार कपड़ा भी दिखाने लगा। इतने में थाना प्रभारी सन्तोष कुमार अवस्थी भी भोपा चौराहे पर आ गए। एसएचओ के गाड़ी का सायरन सुन दुकानदार ने एसडीएम से कहा आप अंदर आ जाइये एसडीएम साहब घूम कर दुकाने बंद करा रहे हैं। दुकानदार इतना बोल दुकान का शटर गिरा कर एसडीएम को अंदर बंद कर लिया। दुकान के अंदर बंद एसडीएम ने जब अपना परिचय दिया तो दुकानदार दंग रह गया और एसडीएम से अपनी गलती की क्षमा मांगने लगा। एसडीएम ने दुकानदार को कड़ी फटकार लगाते हुए चेतवानी देकर छोड़ दिया। इसी तरह भोपा चौराहे पर स्थित एक किराना दुकानदार को थाने भेजवाया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728