Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना, प्रत्याशियों की बढ़ी धड़कनें हुई

     
    भाटपाररानी, देवरिया। बांसगांव सन्देश। विकास खण्ड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना सुबह आठ से सरकार एवं सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराते हुए शुरू होगी। मतगणना में भाग लेने वालों को निगेटिव होना अनिवार्य होगा।
    सबसे पहले बनेंगी गड्डियां
    सबसे पहले मतपत्रों को रंगों के हिसाब अलग-अलग कर पच्चास-पच्चास की गड्डियां बनाई जायेंगी। छांटें गये मतपत्रों में से निरस्त मतपत्रों को अलग किया जायेगा।
    सुप्रीम कोर्ट ने दिये है सख्ती से कोविड गाइडलाइन का पालन का आदेश
    सुप्रीम कोर्ट ने कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने का आदेश राजसरकार को दिये है। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार ने समस्त जिलाधिकारियों को कोविड-19 के नियमों को कड़ाई से पालन करने का निर्देश जारी किया है।
    विजय जुलूसों पर पाबंदी
    किसी भी प्रकार के विजय जुल्फों पर पाबंदी लगा दिया गया है। प्रत्याशी या उसके समर्थक किसी तरह विजय जुलूस नहीं निकाल सकते हैं। मतगणना केन्द्रों पर हेल्थ डेस्क खोले जायेंगे।इन हेल्थ डेस्कों पर चिकित्सक आवश्यक दवाओं के साथ उपस्थित रहेंगे।
    प्रत्याशियों की बढ़ने लगी है दिल की धड़कन
    मतगणना का इंतजार ज्यों-ज्यों बीत रहा है त्यों-त्यों उम्मीदवारों में बेचैनी एवं दिल की धड़कने तेज होती जा रही है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान के उम्मीदवारों ने प्रेस प्रतिनिधि से बताया कि देखिए कल क्या होगा। चेहरे पर उदासी वह बेचैनी साफ दिखाई दे रही थी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728