Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बीज भण्डारो पर ढैंचा एवं धान के बीज की कर दी गयी है आपूर्ति

       देवरिया बासगांव संदेश (अजय कुमार मिश्र)   
      जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि जनपद में कृषि विभाग द्वारा खरीफ अभियान के तहत सभी विकास खण्ड के बीज भण्डारो को कोविड -19 सुरक्षा की दृष्टि से सेनेटाइज कराते हुए सभी गोदामों पर ढैंचा एवं धान की बीज की आपूर्ति सुनिश्चित कर दी गयी है। जनपद में लगभग 1.33 लाख हेक्टेयर धान का क्षेत्रफल है। विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं यथा बी०जी०आर०आई० एवं आत्मा योजना के अन्तर्गत प्रदर्शन हेतु गावों का चयन किया जा रहा है, जिसमें प्राविधिक सहायक ग्रुप सी/ ए०टी०एम० /बी०टी०एम० द्वारा कृषकों के माध्यम से फ्रन्ट लाइन डिमाट्रेशन यथा धान की सीधी बुवाई, ड्रम सीडर अथवा सीड्ड ड्रील के माध्यम से कराया जायेगा। प्रदर्शन के क्षेत्रों में कृषकों को शतप्रतिशत अनुदान पर ढैंचाा का बीज उपलब्ध कराया जायेगा। जनपद के समस्त कृषकों को समय से धान के उन्नतिशील बीजों को उपलब्ध कराने हेतु सभी बीज भण्डारों पर सीयाट्स-4, पूसा बासमती 1509, बी०पी०टी०-5204, धान सी०ओ०-51, सांभा, एम०टी०यू०- 7029 धान बीज अनुदान पर उपलब्ध है। जिसे जनपद के सम्मानित कृषक अपने बीज भण्डार से प्राप्त कर सकते है। कृषकों के बीच कोविड-19 के दृष्टिगत विभाग द्वारा कृषि विभाग के तकनीकी जानकारियों एवं विभागीय सूचनाओं को कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा पहुचाने हेतु जनपद के सभी 176 न्याय पंचायतों को वाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से 37500 कृषकों को जोड़ा गया है। जिनके माध्यम से विभाग द्वारा समय-समय खरीफ के उन्नति खेती का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
            इसी क्रम में उप निदेशक कृषि डा ए के मिश्र ने कृषकों से अपेक्षा की है कि इस समय गर्मी के मौसम में खाली खेतों की एक गहरी जुताई कर लें, जिससे जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ने के साथ-साथ जल धारण क्षमता एवं कीट व्ययाधियों से आगामी फसल की सुरक्षा हो सके। साथ ही उन्होने कृषकों को भूमि शोधन भी अवश्य कर कराये जाने को कहा है, जिस हेतु जनपद के सभी विकास खण्ड के कृषि रक्षा इकाइयों पर ट्राइकोडर्मा एवं विवेरिया वैसियाना अनुदान पर उपलब्ध है जिसकी 2.5 कि०ग्रा० मात्रा प्रति हेक्टेयर में प्रयोग किया जाता है। भूमि सोधन कर लेने से कई रोगों से फसलों की सुरक्षा सुनिश्चित हो जायेगी। कृषकों से यह भी कहा है कि पिछले साल जिसके खेतो में फाल्स स्मट (हल्दिया रोग) का प्रकोप जिन प्रजातिया पर हुआ हो उनकी बुवाई न की जाए। जिले में लगभग अब तक 611.40 कुन्तल उन्नतिशील धान बीज को समस्त राजकीय बीज भण्डारों पर पहुचाया जा चुका है। शेष लक्ष्य के अनुसार बीजों की आपूर्ति भी शीघ्र ही समस्त बीज भण्डारों पर उपलब्ध करा दिया जायेगा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728