Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पुलिया निर्माण में घटिया कार्य कराने से ग्रामीणों ने रोका और किया प्रदर्शन



     सहजनवा गोरखपुर सहजनवा ब्लाक के ग्राम पंचायत गनौरी गांव के चाँदपार  महैता माइनर पर नहर विभाग द्वारा बनाये जा रहे पुलिया निर्माण में ठेकेदार घटिया कार्य कराये पर आक्रोशित ग्रामीणों ने कार्य को रोक दिया तथा दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने निर्माण कार्य हो रहे स्थान पर प्रदर्शन करते हुए विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग किया। 
    प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे परशुराम ने कहा कि करीब 30 वर्ष पूर्व नहर विभाग द्वारा गनौरी गांव के पास चाँदपार महैता माइनर पर लोगो को आने जाने के लिए पुलिया का निर्माण कराया गया था। वर्तमान समय मे पुलिया पूरी तरह जर्जर हो चुका था। जिसका निर्माण नहर विभाग द्वारा एक ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा था। नहर के साईफन में पुरानी पुलिया के ईट का प्रयोग हो रहा था तथा चुनाई में सीमेंट और सफेद बालू का प्रयोग किया जा रहा जिसका कोई मानक निर्धारित नही था मनचाहे ढंग के पुलिया निर्माण में मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही थी। जिसको देखते हुए ग्रामीणों ने कार्य रोक दिया तथा विभाग के किसी अधिकारी द्वारा जांच करने के बाद ही कार्य शुरू कराने की चेतावनी दी है वही नहर विभाग के एसडीओ से जब बात किया जा रहा था तो वह बार बार मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रहे थे। जिसको लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित थे। ग्रामीणों ने मांग किया है कि जब तक विभाग का कोई अधिकारी मामले की जांच कर ठेकेदार पर कार्रवाई नही करता है तब तक निर्माण कार्य नही होने दिया जायेगा।
    इस सम्बन्ध में  अवर अभियंता सत्य प्रकाश दुबे ने कहा कि पुलिया का मरम्मत कराया जा रहा है । यदि निर्माण कार्य मे पुरानी ईट लगाया जा रहा है तो उसी जांच कराकर ठेकेदार पर कार्रवाई की जायेगी।
    प्रदर्शन करने वालो में भैया राम सिंह  तेजमन संग्राम प्रसाद नर्वदालाल मनोज कुमार वीरेंद्र अनिल महेंद्र जगरनाथ वशिष्ठ शिवनाथ अतुल झिनका रमाकांत सागर शिवा सुदामा जय प्रकाश रामकवल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728