Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आधा दर्जन छात्रों का एग्रोनोमिस्ट पद पर हुआ चयन कालेज में हुआ कैंपस सलेक्शन



    बड़हलगंज। नेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कालेज में कृषिका कंपनी द्वारा कैंपस सलेक्शन के जरिए आधा दर्जन 
    छात्रों का चयन एग्रोनोमिस्ट पद पर हुआ है। जिससे महाविद्यालय परिवार में हर्ष व्याप्त है। 
          महाविद्यालय के कृषि संकाय में कृषि क्षेत्र की प्रतिष्ठित कृषिका कंपनी द्वारा एग्रोनामिस्ट पद के लिए महाविद्यालय में कैंपस सलेक्शन का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि संकाय के बीएससी व एमएससी अंतिम वर्ष के छात्रों ने नौकरी के लिए अपना दावेदारी प्रस्तुत किया था। रविवार को कृषिका कंपनी के डायरेक्टर केपी दिवेदी एवं सीनियर मैनेजर डॉ. अजय सिंह चौहान परिणाम जारी किया। जिसमें कृष्ण प्रताप सिंह का भिलवाल, जिला बाराबंकी, विपिन चंद्र मिश्रा का पूरे हिन्दू, जिला बस्ती, आनंद मणि त्रिपाठी का  हैदरगढ़ , जिला बाराबंकी में पोस्टिंग हुआ। वही इंटरशिप में रहने वाले विवेक कुमार कनौजिया का मोदीनगर गोरखपुर, संजय कुमार मौर्या का तरबगंज ,जिला गोंडा, प्रदुम्न कुमार का पूरे हिन्दू जिला बस्ती में पोस्टिंग हुई है। सभी चयनित छात्रों को एक जून तक संबंधित आफिस में रिपोर्टिंग करनी है। इनके चयन पर प्राचार्य डाॅ. राकेश पांडेय ने कहा कि यह महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है। प्रमुख नियंता डाॅ. रामेश्वर पांडेय, डाॅ. प्रभात कुमार चतुर्वेदी,  डाॅ. अमरेंद्र चौबे,   शैलेश पांडेय, डाॅ. रामसहाय चौबे, डाॅ. महेश तिवारी, डाॅ. नवीन सक्सेना, डाॅ. शिवशंकर सोनी,  विश्वजीत राय ने बधाई दी है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728