Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गोपालपुर गोला मार्ग का बारिश से आवागमन हुआ कठिन




    गोला गोरखपुर।बीते दिनों आई बारिश ने निर्माणाधीन गोला गोपालपुर मार्ग बारिश के कारण लोगों का आवागमन कठिन हो गया है। इस मार्ग पर कीचड़ फैल जाने से एक तरफ यात्रियों के लिए आवागमन मुश्किल तो हो रहा है वहीं चौराहा के मार्ग के अगल बगल स्थित दुकानों के सामने नाली के अभाव के कारण जलभराव होने लगा है जिससे दुकानदार परेशान हैं और समस्या के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग से मांग किया है। इस मार्ग पर गोला से सिकरीगंज के बीच कई चौराहों पर मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य चल रहा है जो अभी  नहीं हो पाया है। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा 379200000 रूपये की राशि स्वीकृत की गई। इसके बाद कार्यदाई संस्था ने निर्माण कार्य शुरू कराया।गोपालपुर देईडीहा चौराहे पर लगभग 3 किलोमीटर सड़क को तोड़ कर उस पर डेढ़ से दो फीट ऊंची मिट्टी को पटाई करने के बाद निर्माण की रफ्तार सुस्त हो गई है इधर विगत दिनों में कई बार बारिश से पुरा मार्ग कीचड़ से सन गया है। जिससे वाहनों का आवागमन होना कठिन हो गया है।यह मार्ग पैदल साइकिल और मोटरसाइकिल से चलने वालों के लिए दुर्घटना को दावत दे रही है। दूसरी ओर मार्ग ऊंचा हो जाने के कारण पटरियों पर जलभराव हो रहा है नाली के अभाव में मार्ग का पानी दुकानों व घरों में भी घुस रहा है जिससे दुकानों में रखे सामान बर्बाद हो रहा है कई लोग पूरे घर में जलजमाव की शिकायत किए और लोग पानी निकालने के लिए पंप का प्रयोग कर रहे है लेकिन बारिश से उनका प्रयास विफल हो रहा है। गोपालपुर चौराहे के राजेश मिथिलेश महेश कोदई प्रसाद चन्द्रभान मद्धेशिया आनन्द जायसवाल आदि का कहना है कि यह चौराहा गोला नगर पंचायत के सीमा क्षेत्र में आता है हम लोग जिम्मेदारों को समस्या से अवगत करा चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है जिससे हम सब काफी हम सब काफी परेशान हैं इस संबंध उपजिलाधिकारी गोला राजेन्द्र बहादुर का कहना कि सड़क निर्माण करने वाले कार्यदायी संस्था व नगर पंचायत के जिम्मेदारों से बात कर समस्या का समाधान कराया जाएगा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728